मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में स्थित (RDVV) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने 7 से अधिक परीक्षाओं के रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी किए हैं।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने अधिसूचना क्रमांक 128 के द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2023 को Regular/ Ex/ ATKT Exam 2023- 24 में MSC physics,MSC Chemistry, MSC Botany, MSC Zoology, MSC Mathematics,MSC Computer Science, MA Education, MCOM परीक्षाओं का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी किया है। इस टाइम टेबल के अनुसार इन सभी परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2023 से किया जाएगा।
RDVV द्वारा विभिन्न कोर्स के विषयवार ,दिनवार एवं सेमेस्टर वाइज टाइम टेबल देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें या यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
RDVV REVISED TIME TABLE DIRECT LINK DOWNLOAD
http://www.rdunijbpin.org/1084/Time-Table