Stock Market Forecast- 9 कंपनियां जिनके शेयर मालामाल करेंगे और एक गंभीर चेतावनी

Bhopal Samachar
भारत में दीपावली का त्यौहार मनाया जा चुका है और नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है परंतु शेयर बाजार में अभी भी दीपावली ही चल रही है। एक के बाद एक कई कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड तोड़ मुनाफे दे रहे हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही कंपनियों के नाम बता रहे हैं जिनकी चर्चा देश भर में हो रही है और पूर्वानुमान जारी किए जा रहे हैं कि इन कंपनियों के शेयर आने वाले दिनों में इसी प्रकार मुनाफा देते रहेंगे। 

CGPOWER SHARE FORECAST

क्रॉम्पटन ग्रीव्स के के शेयर की कीमत लास्ट बिजनेस-डे में 1.51% बढ़ गई थी। पिछले एक महीने में 7.30% और साल 2023 में जनवरी से अब तक 71.10% का रिटर्न दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि अगले 15 दिनों में 497 तक जाने की संभावना है। 455 रुपए स्टॉप लॉस के साथ 469 रुपए तक खरीदने की सलाह दी गई है। 

CRAFTSMAN SHARE FORECAST 

Craftsman Automation Ltd पिछले एक महीने में 8.84% और साल 2023 में जनवरी से अब तक 50% का रिटर्न दे चुके हैं। अगले 15 दिनों में 5654 का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 5390 के स्टॉप लॉस के साथ 5478 तक खरीदने की सलाह दी गई है। 

REDINGTON SHARE FORECAST 

रेडिंगटन (इंडिया) लिमिटेड कंपनी ने पिछले 1 महीने में 10.64% और साल 2023 में जनवरी से अब तक -6.37% रिटर्न दिया है। अगले 15 दिनों में 188 का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 175 स्टॉप लॉस के साथ 180 तक खरीदने की सलाह दी गई है। 

ENDURANCE SHARE FORECAST 

एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज़ कंपनी ने पिछले 1 महीने में 11.86% और साल 2023 में जनवरी से अब तक 32.59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगले 15 दिनों में 1920 का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 1785 के स्टॉप लॉस के साथ 1830 तक खरीदने की सलाह दी गई है। 

LODHA SHARE FORECAST 

लोढ़ा समूह ने पिछले 1 महीने में 7.71% और साल 2023 में जनवरी से अब तक 70.11% का रिटर्न दिया है। अगले 15 दिनों में 1160 का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 900 के स्टॉप लॉस के साथ 938 तक खरीदने की सलाह दी गई है। 

RELIANCE SHARE FORECAST

रिलायन्स इण्डस्ट्रीज कंपनी ने पिछले 1 महीने में 6.96% और साल 2023 में जनवरी से लेकर अब तक -0.58% रिटर्न दिया है। पिछले 5 दिनों से लगातार मुनाफा दे रहा है। माना जा रहा है कि 31 दिसंबर से पहले नेगेटिव से पॉजिटिव हो जाएगा यानी ₹2575 से ऊपर जाएगा। 

HINDUNILVR SHARE FORECAST

हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड कंपनी ने पिछले 1 महीने में 2.61 प्रतिशत और साल 2023 में जनवरी से लेकर अब तक 0.69% रिटर्न दिया है। हाल ही में कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में 2650 तक जाएगा। 

HDFCBANK SHARE FORECAST

एचडीएफसी बैंक ने पिछले 1 महीने में 9.16% और साल 2023 में जनवरी से अब तक 2.46 प्रतिशत रिटर्न दिया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनो में 1757 क्रॉस कर जाएगा। 

VOLTAS SHARE FORECAST

TATA समूह की कंपनी वोल्ट्स ने पिछले 1 महीने में 15.45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 2023 में जनवरी से अब तक 18.02% का फायदा दे चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में 957 क्रॉस करेगा। बाजार में कुछ लोगों का मानना है कि आने वाली 3 महीना में 1000 क्रॉस कर जाएगा। 

शेयर बाजार के निवेशक झटका खाने के लिए तैयार रहें 

स्टॉक मार्केट के कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में फिलहाल चारों तरफ ग्रीन ही ग्रीन दिखाई दे रहा है परंतु परंतु इसके कारण बाजार के वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं सामने आने लगी हैं। शेयर मार्केट अब एक बुलबुला जोन में एंटी कर गया है। यह आंकड़े लंबे समय तक इतने अच्छे नहीं रहेंगे। समझदारी होगी कि मुनाफा वसूली कर ले क्योंकि यह बुलबुला आने वाले कुछ समय में अचानक फूट जाएगा। तब मार्केट का सही वैल्यूएशन सामने आएगा। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!