भारत के स्टॉक मार्केट के अंदर ग्रे मार्केट में DOMS IPO सेलिब्रिटी बना हुआ है। इन्वेस्टर्स की भीड़ लगी हुई है। लोग कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए इतने उतावले थे कि शेयर प्राइस बैंड और LOT SIZE पता चलने से पहले ही GMP घोषित कर दिया गया था। कंपनी ने भी खूब नखरे दिखाए और तीन दिन तक ग्रे मार्केट के इन्वेस्टर्स को इंतजार करवाया। अब प्राइस बैंड घोषित हो गया है और इसी के साथ ग्रे मार्केट में कंपनी का असली वैल्यूएशन शुरू हो गया है।
DOMS IPO GMP Trend FORECAST - 8 दिन में 48% रिटर्न का पूर्वानुमान
भारत के शेयर बाजार में अब तक कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं। हाल ही में TATA GROUP की एक कंपनी TATA Tech की चर्चा सारी दुनिया में हुई थी, लेकिन DOMS IPO का GMP Trend देखने के बाद लगता है कि जैसे सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। GMP Trend दिनांक 13 दिसंबर को ओपन होगा। कंपनी के शेयर्स की फेस वैल्यू ₹10 है। आईपीओ प्राइस और LOT SIZE कंपनी द्वारा घोषित नहीं किया गया था लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स के लिए दीवानगी ऐसी थी कि 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक हर रोज GMP बढ़ता रहा।
- 4 दिसंबर को GMP 200 रुपए घोषित हुआ था।
- 5 दिसंबर को बढ़ाकर 335 हो गया, और
- 6 दिसंबर को यानी तीसरे ही दिन 405 रुपए पर पहुंच गया।
- 7 दिसंबर को कंपनी ने आईपीओ प्राइस 790 रुपए घोषित किया। इसी के साथ जीएमपी बढ़कर 481 हो गया।
- 8 दिसंबर को दीवानगी कम हुई और ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने वैल्यूएशन करने के बाद GMP घटकर 385 कर दिया।
आईपीओ दिनांक 13 दिसंबर को ओपन होगा। तब तक काफी कुछ बदल जाएगा लेकिन यदि 8 दिसंबर के जीएमपी को बेंचमार्क मानकर चल तो जो कोई भी व्यक्ति इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे आठ दिन में 48% रिटर्न प्राप्त होगा।
DOMS IPO Timeline (open close listing Gate)
- DOMS आईपीओ की ओपनिंग दिनांक 13 दिसंबर 2023 को होगी।
- DOMS आईपीओ की क्लोजिंग डेट दिनांक 15 दिसंबर 2023 है।
- अलॉटमेंट 18 दिसंबर रिफंड्स 19 दिसंबर को मिलेंगे।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 19 दिसंबर को होगा।
- BSE, NSE शेयर मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 20 दिसंबर 2023 घोषित की गई है।
DOMS IPO Price Band Lot size Investment
- Face Value ₹10 per share
- Price Band ₹750 to ₹790 per share
- Lot Size 18 Shares
- Investment minimum ₹14,220 maximum ₹199,080
About DOMS Industries Limited
यदि आप स्टेशनरी की खरीदारी करते हैं तो DOMS BRAND के बारे में जरुर जानते होंगे। भारत के प्रत्येक स्टेशनरी स्टोर में DOMS ब्रांड के प्रोडक्ट दिखाई दे जाते हैं। इस कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस वलसाड गुजरात में है। यह कंपनी मूल रूप से आर्ट प्रोडक्ट और स्टेशनरी का निर्माण करती है। 31 मार्च 2023 की स्थिति में दुनिया के 40 से अधिक देशों में DOMS के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। 2023 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने भारत में पेंसिल के मार्केट में 29% और मैथमेटिकल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स के मार्केट में 30% बिक्री हासिल की है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
DOMS Industries Limited के प्रोडक्ट लिस्ट
(i) scholastic stationery;
(ii) scholastic art materials;
(iii) paper stationery;
(iv) kits and combos;
(v) office supplies;
(vi) hobby and craft;
(vii) fine art products.
31 मार्च 2023 की स्थिति में कंपनी के पास अमेरिका, अफ्रीका, एशिया प्रशांत, यूरोप और मिडिल ईस्ट में स्ट्रांग ग्लोबल मल्टी चैनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क था।
DOMS Industries Limited Financial Information (कंपनी का बहीखाता)
- कंपनी की संपत्ति 457 करोड़ से बढ़कर 640 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 409 करोड़ से बढ़कर 1216 करोड़ हो गया है।
- नेट वर्थ 234 करोड़ से बढ़कर 337 करोड़।
- Reserves and Surplus 233 करोड़ से बढ़कर 337 करोड़।
- कंपनी पर लोन उधारी 97 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़।
- प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 6 करोड़ के घाटे से 103 करोड़ के फायदे में।
उपरोक्त सभी आंकड़े क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं।
कुल मिलाकर पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। 31 मार्च 2021 को जो कंपनी 6 करोड़ के घाटे में चल रही थी, 31 मार्च 2023 को वही कंपनी 103 करोड रुपए के फायदे में है। आंकड़े बताते हैं कि कंपनी के अच्छे दिन शुरू हो चुके हैं। कंपनी के प्रमोटर संतोष रसिकलाल रवेशिया, संजय मनसुखलाल राजानी, केतन मनसुखलाल राजानी और चांदनी विजय सोमैया और फैब्रीका इटालियाना लैपिस एड एफिनी एस.पी.ए. हैं।
यदि आपको इस कारोबार की समझ है और आपके पास यह विश्वास करने के पर्याप्त कारण है कि DOMS BRAN का भविष्य सुनहरा है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा अवसर है जब आप कंपनी में सबसे कम इन्वेस्टमेंट पर साझेदारी कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।