यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास समय नहीं है। बड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कैपिटल इन्वेस्टमेंट नहीं है, तो स्टॉक मार्केट आपको मौका देता है कि आप बड़ा कारोबार करने वाली कंपनियों में छोटा सा इन्वेस्टमेंट करके साझेदार बन सकते हैं। जयपुर राजस्थान की पाइप बनाने वाली कंपनी का आईपीओ आने वाला है। मात्र ₹142,400 का इन्वेस्टमेंट करके आप इस कंपनी में 1600 Shares प्राप्त कर सकते हैं। सारा काम कंपनी का मैनेजमेंट करेगा और प्रॉफिट का एक हिस्सा आपको मिलेगा। जब भी आपको लगता है कि कंपनी का मैनेजमेंट सही काम नहीं कर रहा है तो आप अपना इन्वेस्टमेंट वापस निकाल सकते हैं।
About AIK Pipes And Polymers Limited in Hindi
कंपनी द्वारा शेयर बाजार में उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, इस कंपनी की स्थापना सन 2017 में हुई थी। कंपनी के प्रमोटर Mr. Imran Khan and Ms. Tahira Sheikh हैं। कंपनी की तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर राजस्थान में संचालित हैं। यह कंपनी HDPE fittings, MDPE pipes and PPR pipes for the water distribution, gas transmission, sewerage systems, and telecommunication sectors बनाने का काम करती है।
AIK Pipes And Polymers Limited Financial Information (बही खाता)
- कंपनी की संपत्ति 7 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 10 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ हो गया है और अगले साल 40 करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है।
- नेट वर्थ 85 लाख से बढ़कर लगभग 6 करोड़।
- Reserves and Surplus 45 लाख से बढ़कर लगभग 4 करोड़।
- कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी लगभग चार करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो गई है।
- प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 27 लाख से बढ़कर लगभग 2 करोड़ हो गया है।
- उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि पिछले 1 साल में उसका रिवेन्यू 47% से अधिक और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स लगभग 114% बढ़ गया है।
AIK Pipes And Polymers IPO issue price open close listing date investment
- आईपीओ दिनांक 26 दिसंबर को ओपन और 28 दिसंबर को क्लोज होगा।
- अलॉटमेंट 29 दिसंबर और रिफंड्स 1 जनवरी को मिलेंगे।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 1 जनवरी को होंगे।
- स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 2 जनवरी 2024 घोषित की गई है।
- Face Value ₹10 per share
- Price ₹89 per share
- Lot Size 1600 Shares
- Minimum investment ₹142,400
AIK Pipes And Polymers IPO GMP Trend
कंपनी द्वारा दिनांक 20 दिसंबर को आईपीओ प्राइस 89 रुपए घोषित किया गया है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञ फिलहाल कंपनी और उसके प्रमोटर्स की कुंडली पढ़ने में व्यस्त हैं। अब तक वह इस कंपनी के भविष्य का पूर्वानुमान नहीं लगा पाए हैं इसलिए ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम घोषित नहीं किया गया है। आईपीओ ओपन होने में अभी 26 दिसंबर तक का समय बाकी है। तब तक ग्रे मार्केट का फाइनल डिसीजन भी आ जाएगा।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।