Upcoming IPO - 43% रिटर्न का पूर्वानुमान मात्र 9 दिन में, 1,773 आउटलेट्स वाली फैशन कंपनी

Bhopal Samachar
पिछले तीन सालों में तीन करोड़ से 70 करोड़ के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स पर पहुंचने वाली 24 साल पुरानी फैशन कंपनी अब शेयर बाजार में लगभग 550 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए अपना आईपीओ लेकर आ रही है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी का ग्रैंड वेलकम किया गया है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि, इस कंपनी के आईपीओ से 43% रिटर्न की उम्मीद है। 

About Credo Brands Marketing Limited IPO (Mufti Menswear IPO) in Hindi

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड की स्थापना सन 1999 में हुई है। इस कंपनी के प्रमोटर Kamal Khushlani and Poonam Khushlani सन 1998 तक शर्ट टी-शर्ट और ट्राउजर बेचते थे। मार्केट से अच्छा रिस्पांस मिलने पर सन 1999 में Mufti Menswear Brand के साथ पुरुषों के लिए फैशन की पूरी रेंज लॉन्च की गई। 30 मई 2023 तक की स्थिति में इस कंपनी के पूरे भारत में कुल 1773 आउटलेट है। इनमें से 379 एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर, 89 लार्ज फॉरमैट स्टोर और 1305 मल्टी ब्रांड स्टोर शामिल है। 

कंपनी का दावा है कि उनका कारोबार भारत के सभी महानगरों सहित Tier 3 शहरों तक फैला हुआ है। स्टॉक मार्केट में जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार 31 मार्च 2023 की स्थिति में यह कंपनी भारत के 582 शहरों में मौजूद थी। कंपनी लगातार नए-नए डिजाइन लॉन्च करती है। इसके कारण पुरुषों में आकर्षण का केंद्र बन गई है। 

Credo Brands Marketing Limited Financial Information (बही खाता)

हम यहां पर कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों में से 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 की स्थिति का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं। सरलता से समझने के लिए आंकड़ों को लगभग में पेश किया गया है। 
कंपनी की संपत्ति 416 करोड़ से बढ़कर 574 करोड़ हो गई है। 
कंपनी का रिवेन्यू 261 करोड़ से बढ़कर 509 करोड़ हो गया है। 
नेट वर्थ 192 करोड़ से बढ़कर 281 करोड़। 
कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी 15 करोड़ से घटकर 10 करोड़ रह गई थी। 
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3 करोड़ से बढ़कर 77 करोड़ हो गया। 
कंपनी ने दावा किया है कि 31 मार्च 2022 और 31 मार्च 2023 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 43% से अधिक और कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स लगभग 117% बढ़ गया है। 

चालू वित्तीय वर्ष में स्थित चिंताजनक

कंपनी का आईपीओ दिसंबर में ओपन हो रहा है। कंपनी की ओर से सितंबर 2023 तक के आंकड़े प्रस्तुत किए जाने चाहिए परंतु कंपनी ने जून 2023 तक के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इन आंकड़ों में भी स्थिति चिंताजनक है। रेवेन्यू 509 करोड़ था। इस साल शुरुआत के 3 महीना में लगभग 119 करोड़ है। यानी साल के अंत तक 500 करोड़ पहुंचने की संभावना नहीं है। इसी प्रकार प्रॉफिट आफ्टर टैक्स पिछले साल 77 करोड़ से अधिक था। चालू वित्तीय वर्ष में 30 जून 2023 तक की स्थिति में लगभग 9 करोड़ है। यानी चालू वित्तीय वर्ष में 36 करोड़ पहुंचने की संभावना है। यह पिछले साल के 77 करोड़ से बहुत कम है। 

Mufti Menswear IPO open close listing date issue price investment

  • कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन 21 दिसंबर को क्लोज होगा। 
  • अलॉटमेंट 22 दिसंबर रिफंड्स 26 दिसंबर को मिलेंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट भी 26 दिसंबर को होंगे। 
  • BSE, NSE, शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 27 दिसंबर 2023 घोषित की गई है। 
  • Face Value ₹2 per share
  • Price Band ₹266 to ₹280 per share
  • Lot Size 53 Shares 
  • Minimum investment ₹14,840
  • maximum investment ₹192,920

Mufti Jeans IPO GMP Trend

ग्रे मार्केट में कंपनी 11 दिसंबर से वॉच किया जा रहा है। 
14 दिसंबर को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस ₹280 घोषित किया। 
15 दिसंबर को 123 रुपए प्रीमियम का ऐलान हो गया। 
16 दिसंबर को प्रीमियम में करेक्शन करके ₹120 कर दिया गया। 
ग्रे मार्केट में माना जा रहा है कि इस कंपनी के शेयर्स की स्टॉक मार्केट में Estimated Listing Price ₹400 होगी। यदि यह पूर्वानुमान सही निकलता है तो जो कोई भी व्यक्ति इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा, उसे अधिकतम 9 दिनों में लगभग 43% का फायदा होगा। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!