Upcoming IPO - 8 दिन में 33% रिटर्न GMP Trend, 21 साल पुरानी आईटी कंपनी में निवेश करें

Bhopal Samachar
HP, Lenovo और Dell सहित कई मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए काम करने वाली 21 साल पुरानी आईटी कंपनी Benchmark Computer Solutions Limited का आईपीओ आने वाला है। ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस 66 रुपए पर 22 रुपए प्रीमियम चल रहा है। यानी जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे मात्र 8 दिनों में 33% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

About Benchmark Computer Solutions Limited in Hindi 

कंपनी की स्थापना सन 2002 में हुई थी। कंपनी के प्रमोटर Mr. Dhananjay Vrindawan Wakode and Mr. Hemant Muddanna Sanil हैं एवं रजिस्टर्ड ऑफिस अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। यह कंपनी तीन प्रकार के कारोबार करती है:- 
  • IT infrastructure solutions
  • Software and web-based application development
  • Annual Maintenance Contract (AMC) and Facility Management Services (FMS) 

Benchmark Computer Solutions Limited Financial Information (बहीखाता)

  • कंपनी की संपत्ति 18 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 19 करोड़ से बढ़कर 32 करोड़ हो गया है। 
  • नेट वर्थ 10 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 11 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़। 
  • लोन अथवा उधारी 4 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़। 
  • टेक्स चुकाने के बाद नेट प्रॉफिट 83 लाख से बढ़कर से बढ़कर 2 करोड़। 
  • पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 70% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 145 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। 

Benchmark Computer Solutions IPO Timeline issue open close listing date

  • कंपनी का आईपीओ दिनांक 14 दिसंबर को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 18 दिसंबर घोषित की गई है। 
  • अलॉटमेंट 19 दिसंबर और रिफंड्स 20 दिसंबर को मिलेंगे। 
  • दिनांक 20 दिसंबर को ही डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 
  • दिनांक 21 दिसंबर को BSE SME शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग होगी।
  • Price ₹66 per share
  • Lot Size 2000 Shares 
  • मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट 132000 

Benchmark Computer Solutions IPO GMP Trend

कंपनी 21 साल पुरानी है लेकिन बहुत बड़ा कारोबार खड़ा नहीं कर पाई है। इसके बावजूद ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि इस कंपनी का भविष्य काफी अच्छा है। इसीलिए कंपनी की तरफ से आईपीओ प्राइस घोषित करते ही ग्रे मार्केट में प्रीमियम घोषित कर दिया गया। स्टॉक मार्केट में कंपनी मात्र 12 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट कलेक्शन करने आई है। ₹10 मूल्य का शेयर ₹66 में बेचना चाहती है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना ही की इस कंपनी के शेयर की Estimated Listing Price ₹88 होगी। यानी जो कोई भी व्यक्ति 66 रुपए की दर पर आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे मात्र 8 दिन के भीतर 33% का फायदा होगा। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!