Upcoming IPO - 8 दिन में 78% रिटर्न का मौका, 45 देश में कारोबार वाली फार्मा कंपनी

Bhopal Samachar
भारत के शेयर बाजार में एक के बाद एक धमाकेदार आईपीओ आ रहे हैं। TATA Tech और IREDA के आईपीओ सब्सक्राइबर्स का इन्वेस्टमेंट मात्र 15 दिन में डबल हो गया। अब 45 देश में कारोबार करने वाली फार्मास्यूटिकल कंपनी का आईपीओ आने वाला है। GMP Trend 78% प्रतिशत से अधिक चल रहा है। अर्थात जो कोई व्यक्ति इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब कर लेगा, मात्र 8 दिन में उसके इन्वेस्टमेंट पर उसे 78% का रिटर्न मिलने की संभावना है। 

Accent Microcell IPO Open Close Listing Date 

  • आईपीओ की ओपनिंग डेट 8 दिसंबर 2023 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 12 दिसंबर 2023 
  • अलॉटमेंट 13 दिसंबर 2023 
  • रिफंड्स 14 दिसंबर 2023 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 14 दिसंबर 2023 
  • NSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 15 दिसंबर 2023 

Accent Microcell IPO GMP Trend

  • शेयर की फेस वैल्यू ₹10 
  • Price Band ₹133 to ₹140 per share
  • Lot Size 1000 Shares
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 140000 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 140000 
IPO का प्राइस ओपन होते ही ग्रे मार्केट में दिनांक 2 दिसंबर को GMP 100 रुपए घोषित हो गया था जो 3 दिसंबर को बढ़ाकर ₹110 हो गया है। आईपीओ 8 दिसंबर को ओपन होगा। तब तक इसमें कई परिवर्तन होने की संभावना है। फिलहाल कंपनी का 140 रुपए का शेयर ग्रे मार्केट में ₹250 में ट्रेंड कर रहा है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि दिनांक 15 दिसंबर 2023 को शेयर बाजार में इस कंपनी की Estimated Listing Price ₹250 होगी। यानी दिनांक 8 दिसंबर को 140000 रुपए इन्वेस्ट करने वाले आईपीओ सब्सक्राइबर्स को मात्र 8 दिनों में 78% से अधिक का रिटर्न मिलेगा।

About Accent Microcell Limited - कंपनी क्या कारोबार करती है

शेयर बाजार में कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार एसेंट माइक्रो सेल लिमिटेड मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल, न्यूट्रास्यूटिकल, खाद्य, कॉस्मेटिक एवं अन्य उद्योगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सैलूलोज आधारित Excipients का उत्पादन करती है। कंपनी की स्थापना दिनांक 10 अप्रैल 2012 को हुई थी। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अहमदाबाद गुजरात में है। कंपनी ने बताया कि उसका कारोबार पूरे भारत, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, यूके, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, नीदरलैंड, तुर्की, वियतनाम, इटली, इंडोनेशिया, पोलैंड, मिस्र, फ्रांस, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, ब्राजील, रूस, मैक्सिको, चिली, जिम्बाब्वे, डेनमार्क और ग्रीस सहित दुनिया भर के 45 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसके अलावा कंपनी और भी कई दवाइयां से संबंधित प्रोडक्ट बनाती है। 

Excipients क्या होता है

सरल हिंदी में, किसी भी दवाई को खाने लायक बनाने के लिए जिन चीजों का उपयोग होता है उसे Excipients कहते हैं। इसके कारण ही किसी टैबलेट या कैप्सूल का निर्माण किया जा सकता है। यानी मेडिकल इंडस्ट्री में Excipients एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है। 

Accent Microcell Limited Financial Information (कंपनी का बही खाता)

  • कंपनी की संपत्ति 80 करोड़ से बढ़कर 140 करोड़ हो गई है। 
  • सालाना रिवेन्यू 134 करोड़ से बढ़कर 207 करोड़। 
  • नेट वर्थ 26 करोड़ से बढ़कर 44 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 22 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़। 
  • कंपनी पर लोन एवं उधारी 30 करोड़ से घटकर 23 करोड़। 
  • Profit After Tax 4 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़। 
उपरोक्त आंकड़े क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!