जामनगर गुजरात वाले भावेश भाई माहेश्वरी का सपना पूरा होने जा रहा है। उनकी कंपनी Siyaram Recycling Industries Limited का IPO दिनांक 14 दिसंबर को ओपन होने वाला है। अर्थात अब भारत के शेयर बाजार के सभी इन्वेस्टर्स भावेश की कंपनी में साझेदार बन सकते हैं। भावेश की बहन मेघा बराबरी से कंपनी का काम देख रही है, और पापा श्री रामगोपाल महेश्वरी भी सपोर्ट कर रहे हैं। कंपनी में तीनों डायरेक्टर है।
Siyaram Recycling IPO Timeline open close listing date
- आईपीओ की ओपनिंग डेट 14 दिसंबर।
- आईपीओ की क्लोजिंग डेट 18 दिसंबर।
- अलॉटमेंट 19 दिसंबर रिफंड्स 20 दिसंबर।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 20 दिसंबर।
- BSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 21 दिसंबर 2023
Siyaram Recycling IPO price investment GMP Trend
कंपनी ₹10 मूल्य का शेयर Price Band ₹46 में बेचना चाहती है। Lot Size 3000 Shares अर्थात प्रत्येक इन्वेस्टर को कम से कम 3000 शेयर्स खरीदने होंगे। ग्रे मार्केट में दिनांक 7 दिसंबर को इस कंपनी को लिस्ट किया गया है। फिलहाल कोई प्रीमियम घोषित नहीं किया गया है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञ माहेश्वरी परिवार और कंपनी की कुंडली की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसके बाद निर्धारित किया जाएगा की कंपनी का भविष्य क्या होगा। जिसके आधार पर प्रीमियम घोषित किया जाएगा।
About Siyaram Recycling Industries Limited - क्या काम धंधा करती है
शेयर बाजार को कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, यह कंपनी सन 2007 में स्थापित की गई थी। कंपनी पीतल धातु के स्क्रेप पर काम करती है। उसे रिसाइकल करके पीतल के कई उपकरण बनती है। उनके ज्यादातर उपकरण घरों के बाथरूम और किचन में उपयोग किए जाने वाले सेनेटरी पार्ट्स में लगते हैं। जैसे पीतल का नल, पीतल के पाइप इत्यादि। कंपनी का ज्यादातर कारोबार गुजरात में है लेकिन इसके अलावा भारत के 18 राज्यों में कंपनी के कारोबार का विस्तार हुआ है।
Siyaram Recycling Industries Limited Financial Information (बही खाता)
- कंपनी की संपत्ति 98 करोड़ से बढ़कर 151 करोड़ की हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 140 करोड़ से बढ़कर 498 करोड़ हो गया है।
- कंपनी का रेवेन्यू पिछले 1 साल में लगभग 17 प्रतिशत इंक्रीज हुआ है।
- नेट वर्थ 35 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ हो गई है।
- Reserves and Surplus 22 करोड़ से बढ़कर 33 करोड़ हो गए हैं।
- कंपनी पर लोन उधारी 29 करोड़ से बढ़कर 67 करोड़ हो गई है।
- पिछले 1 साल में कंपनी पर 100% से अधिक कर्ज चढ़ गया है।
- प्रॉफिट आफ्टर टैक्स एक करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ हो गया है।
- पिछले 1 साल में कंपनी के प्रॉफिट में 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग में प्रस्तुत किए गए हैं।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।