भारत के 10 सबसे अच्छे इनकम टैक्स बचाने वाले म्यूचुअल फंड - Central Government employees news

नया साल 2024 शुरू हो चुका है। छुट्टियां खत्म हो गई है और लोग कम पर लौट आए हैं। अब ज्यादातर शासकीय कर्मचारी और बड़े प्राइवेट अधिकारी इनकम टैक्स को लेकर चिंता में है। लोग ज्यादा से ज्यादा टैक्स बचाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम आपको भारत के 10 सबसे अच्छे इनकम टैक्स बचाने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट देने जा रहे हैं। इसमें न केवल आपका इनकम टैक्स बचेगा बल्कि, किसी भी दूसरी टैक्स सेविंग स्कीम की तुलना में इनका रिटर्न काफी ज्यादा है। 

Top 10 tax saving mutual funds in India

  1. Quant ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 51.36
  2. Bank of India ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 48.72
  3. SBI Long Term Equity Fund (Direct-Growth) 47.74
  4. Bandhan ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 45.79
  5. Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 45.28
  6. HDFC ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 44.98
  7. Franklin India Taxshield Fund (Direct-Growth) 44.89
  8. DSP ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 44.47
  9. JM ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 44.30
  10. Mirae Asset ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 45.02 

उपरोक्त के अलावा कुछ और म्यूचुअल फंड्स भी है। पिछले 3 सालों में केंद्रीय कर्मचारियों एवं भारत के विभिन्न राज्य सरकारों के कर्मचारियों द्वारा निवेश किया गया है। 
  1. Mahindra Manulife ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  2. Union ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  3. Kotak ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  4. Nippon India ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  5. Canara Robeco ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  6. Tata ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  7. PGIM India ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  8. Edelweiss ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  9. Sundaram ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth)
  10. Invesco India ELSS Tax Saver Fund (Direct-Growth) 

किस प्रकार के म्यूचुअल फंड में कितनी टैक्स सेविंग होती है

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) में आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत 150000 रुपए तक की टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इस फंड का लॉक इन पीरियड 3 साल है। इसमें काफी अच्छे रिटर्न मिलते हैं परंतु टैक्स सेविंग फंड की तुलना में जोखिम ज्यादा होता है। इसमें कोई भी व्यक्ति अथवा कर्मचारी अपना डिमैट अकाउंट ओपन करके डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट कर सकता है। 

टैक्स सेविंग फंड (TSF) में भी आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत 150000 रुपए तक की टैक्स छूट का फायदा मिलता है। शासकीय कर्मचारियों में यह ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसमें जमा धनराशि की सुरक्षा के उपाय, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम की तुलना में ज्यादा किए जाते हैं। रिटर्न थोड़ा कम मिलता है। सबसे सुविधाजनक यह है कि टैक्स सेविंग फंड में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट ओपन नहीं करना पड़ता। 

डिस्क्लेमर:- इस समाचार में प्रकाशित की गई म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट पिछले 3 साल के परफॉर्मेंस पर आधारित है। इसके बारे में Value Research, ET Money एवं Groww द्वारा अपने ग्राहकों एवं सब्सक्राइबर्स को बताया गया है। यहां ध्यान देने की आवश्यकता है कि, पिछले 3 साल का रिकॉर्ड अथवा प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं होता कि अगले 3 साल में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन रहेगा। यह पिछले 3 साल से कम और उससे कहीं अधिक भी हो सकता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });