भोपाल से अयोध्या जाने वाली 8 ट्रेन निरस्त, 4 ट्रेनों का रूट बदला - MP NEWS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अयोध्या की ओर जाने वाली, और अयोध्या से भोपाल की ओर आने वाली 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 4 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम के चलते रेलवे ट्रैफिक डिस्टर्ब हुआ है।

भोपाल से गुजरने वाली 8 ट्रेन अयोध्या नहीं जाएंगी

  1. गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस दिनांक 14,16 एवं 21 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 
  2. गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15,17 एवं 22 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट साकेत एक्सप्रेस दिनांक 13,17 एवं 20 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 
  4. गाड़ी संख्या 22184 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साकेत एक्सप्रेस दिनांक 14,18 एवं 21 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट - रामेश्वरम एक्सप्रेस दिनांक 17.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 
  6. गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम - अयोध्या केंट एक्सप्रेस दिनांक 15.01. 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर  शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 22103  लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर  शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 
  8. गाड़ी संख्या 23104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 को  सुल्तानपुर स्टेशन से  शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इंदौर-पटना और सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का अप डाउन रूट बदला

  1. गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद होते हुए गंतव्य को जाएगी। 
  2. गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए गंतव्य को जाएगी। 
  3. गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दिनांक 19.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया  होते हुए गंतव्य को जाएगी। 
  4. गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस दिनांक 21.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर  होते हुए गंतव्य को जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });