BHOPAL में HIT and RUN - बी फार्मा फाइनल के स्टूडेंट की मौत, आगर मालवा से पढ़ने आया था

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। BOLERO के ड्राइवर ने बाइक पर सवार 3 स्टूडेंट्स को टक्कर मारी और फरार हो गया। इस घटना में अभिषेक गुर्जर, उम्र 21 वर्ष, निवासी आगर मालवा, बी फार्मा फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट की मौत हो गई। 

BOLERO चालक ने पीछे से टक्कर मारी और फरार हो गया

इस मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर, एएसआई दुलीचंद ने बताया कि केकड़िया आगर मालवा के रहने वाले किसान श्री सिद्धनाथ गुर्जर का बेटा अभिषेक गुर्जर उम्र 21 वर्ष, भोपाल में पढ़ाई कर रहा था। बिट्‌ठल नगर लालघांटी में किराए का कमरा लेकर रहता था। गांधी नगर के एक प्राइवेट कॉलेज से बी.फार्मा थर्ड ईयर (6 सेमेस्टर) का छात्र था। उसका दोस्त केशव सेन ईदगाह हिल्स में रहता है। अभिषेक, दोस्त प्रवेश पठारिया के साथ केशव को उसके घर छोड़ने ईदगाह हिल्स के लिए रवाना हुआ। 

बाइक सवार तीनों दोस्त कैंसर अस्पताल से सेंट जोसेफ स्कूल की ओर आ रहे थे। तभी उन्हें एक बोलेरो कार ने ओवरटेक करते समय पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल अभिषेक को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बोलेरो की टक्कर के कारण उसका सिर फट गया था। 

बोलेरो वाला फरार नहीं होता तो अभिषेक को जल्दी इलाज मिल जाता 

केंद्र सरकार ने हिट एंड रन मामले को गंभीर अपराध माना है। कुछ दिनों पहले कमर्शियल वाहनों के ड्राइवरो के संगठन ने इस कानून के खिलाफ चक्का जाम हड़ताल कर दी थी। इस घटना में यदि BOLERO का ड्राइवर फरार नहीं होता बल्कि अभिषेक को तत्काल अस्पताल ले जाता, तो संभव था कि अभिषेक को जल्दी इलाज मिल जाता और वह जिंदा होता। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });