मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव की पद स्थापना का आदेश दो दिन में निरस्त - BHOPAL NEWS

4 साल पहले वायरल हुआ एक वीडियो आज भी असर दिख रहा है। डॉ. राजू निदारिया को दिनांक 28 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया था। ठीक 2 दिन बाद दिनांक 30 जनवरी 2024 को उनका पद स्थापना आदेश निरस्त कर दिया गया। 

डॉ. राजू निदारिया का पद स्थापना आदेश दो दिन में निरस्त

मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, वल्लभ-भवन, भोपाल से जारी आदेश क्रमांक 1/1/41/0014/2024-GAD-7(3)-01(GAD) दिनांक 30 जनवरी 2024 में लिखा है कि, विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 28 जनवरी 2024, द्वारा डॉ. राजू निदारिया, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शाजापुर की सेवायें, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से लेते हुए, कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक, अवर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय पदस्थ किया गया था। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है तथा डॉ. राजू निदारिया, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शाजापुर की सेवायें उनके मूल विभाग को वापस की जाती है।

फ्लैशबैक - पद स्थापना आदेश निरस्त होने का कारण

दरअसल 4 साल पहले एक वीडियो वायरल हो गया था। इसमें डॉ. राजू निदारिया और एक महिला कर्मचारी शासकीय कार्यालय में प्रेम लीला करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन दिनों डॉ. राजू निदारिया उज्जैन में सिविल सर्जन की पद पर पदस्थित थे और बताया गया था कि यह वीडियो ऑपरेशन थिएटर का है। तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एल मालवीय ने इस मामले की जांच की थी और डॉ. राजू निदारिया को शासकीय संपत्ति का प्राइवेट उपयोग करने का दोषी पाया था। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });