BHOPAL UJJAIN के बीच 6 स्पेशल जनरल ट्रेन, स्लीपर कोच भी अनारक्षित - MP NEWS

Bhopal Samachar
रेल प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जैन आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य दिनांक 14 एवं 15 जनवरी 2024 को तीन जोड़ी (3+3) अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।

1- गाड़ी संख्या 09301/09302 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09301 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 14 एवं 15 जनवरी को उज्जैन से 08.15 बजे प्रस्थान कर, 13.30 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09302 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 13.45 बजे प्रस्थान कर, 17.45 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी। 
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 05 शयनयान, 08 सामान्य एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 15 (अनारक्षित) कोच रहेंगे।

2-  गाड़ी संख्या 09303/09304 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल-

गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 14 एवं 15 जनवरी को उज्जैन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 18.00 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09304 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 18.15 बजे प्रस्थान कर, 22.20  बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी। 
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 15 (अनारक्षित) कोच रहेंगे।

3-  गाड़ी संख्या 09305/09306 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल-

गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 14 एवं 15 जनवरी को उज्जैन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, 23.55 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 एवं 16 जनवरी को संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 00.20  बजे प्रस्थान कर, 04.05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी। 
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में  07 सामान्य एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 (अनारक्षित) कोच रहेंगे। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!