CTET JANUARY 2024 - OMR SHEET भरने की PRACTICE कैसे करें Part-4

CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के पिछले आर्टिकल से आपने Central Teacher Eligibility Test PAPER 1 & 2 में Subject, Marks और CTET SYLLABUS की जानकारी प्राप्त की। चूँकि CTET EXAM 21 जनवरी 2024 को आयोजित होना है इसलिए अब बचे हुए 10 दिनों में आपको OMR Sheet को  सही तरीके से भरना सीखना है। OMR SHEET देखने में भले ही साधारण दिखती है परंतु यह बिल्कुल भी साधारण नहीं होती है, इसलिए आपको जितने भी एक्सपेरिमेंट करने हैं, आप घर पर कीजिए, एग्जाम में आप कोई भी एक्सपेरिमेंट ना करें।

कई बार एग्जाम सिर्फ एक या दो नंबर से क्वालीफाई होते-होते रह जाता है

जो कैंडीडेट्स पहले से ऑफलाइन एग्जाम देते आ रहे हैं उनके लिए भी यह आसान नहीं है परंतु जो कैंडीडेट्स पहली बार ऑफलाइन एग्जाम देंगे उन्हें ओएमआर शीट के साथ ज्यादा केयरफुल रहने की जरूरत है। ऐसा आपको डराने के लिए नहीं कहा जा रहा है बल्कि एग्जाम में आपको अच्छा स्कोर Gain करने के लिए कहा जा रहा है, क्योंकि कई बार एग्जाम सिर्फ एक या दो नंबर से क्वालीफाई होते-होते रह जाता है। वह भी ओएमआर शीट में गलती के कारण, जो कि एग्जाम होने के बाद ही पता चलती है।

पूरी ईमानदारी से अपना स्कोर चेक करें

आज हम आपको  CTET PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER 1 2018 की Main Paper SET I की PDF उपलब्ध करा रहे हैं एवं इसी Paper की Final Answer Key जिसे आप OMR SHEET में सॉल्व करेंगे एवं उसके बाद अपने Answer, Final Answer key से मैच करके, पूरी ईमानदारी से अपना स्कोर चेक करेंगे और यह भी देखेंगे कि आपने कहां-कहां पर गलत आंसर भर दिया है। यानी कि आप सोच तो आंसर नंबर 02 रहे थे पर सर्कल डार्क करते समय आपने कोई दूसरा Option भर दिया। 

CTET SPECIAL TIP TO SELECT LANGUAGE

आपको लैंग्वेज 01 और लैंग्वेज 02 हमेशा अलग-अलग ही लेनी है, जो कि आपका एडमिट कार्ड में लिखी होगी परंतु फिर भी कैंडीडेट्स एक ही Section में दोनों लैंग्वेज दिए जाने की वजह से कंफ्यूज हो जाते हैं। WRITTEN BY- SHAILY SHARMA ( CTET QUALIFIED) 

CTET PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER AND ANSWER KEY DECEMBER 2018 - Paper 1 

https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022032958.pdf
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022033113.pdf

CTET PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER AND ANSWER KEY DECEMBER 2018 PAPER 2

https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022032932.pdf
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/03/2022033172-1.pdf 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।-इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });