केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET- Central Teacher Eligibility Test) का आयोजन देश भर में किया जाता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा फटाफट रिवीजन के लिए इसी आर्टिकल के नीचे कुछ लिंक दिए जा रहे हैं जिन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपना रिवीजन आसानी से कर सकते हैं। इसके द्वारा उम्मीदवार बड़े ही सरल शब्दों में CTET पेपर 1 और 2 की पढ़ाई कर सकते हैं।
यहां हर रोज आपको कुछ लिंक प्रोवाइड की जाएगी जिनके माध्यम से आप (CDP- Child Development & Pedagogy) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के लिए बेहतर समझा बना पाएंगे। आज हम बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास की अवधारणा, अधिगम एवं बाल विकास के सिद्धांत से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान उपलब्ध करा रहे हैं। ✒ SHAILY SHARMA (CTET QUALIFIED)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न अधिगम 1-2, Multiple Choice Questions ( MCQ)
अधिगम Learning
बाल विकास की अवधारणा, Concept of Child Development
विकास के प्रकार, Types Of Development
बाल विकास के सिद्धांत- Principles of Child Development
अस्वीकरण: सभी व्याख्यान उम्मीदवारों को सुविधा के लिए सरल शब्दों में सहायता के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते एवं अनुशंसा करते हैं कि आधिकारिक अध्ययन सामग्री से मिलान अवश्य करें।