केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET- Central Teacher Eligibility Test) का आयोजन देश भर में किया जाता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा फटाफट रिवीजन के लिए इसी आर्टिकल के नीचे कुछ लिंक दिए जा रहे हैं जिन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपना रिवीजन आसानी से कर सकते हैं। इसके द्वारा उम्मीदवार बड़े ही सरल शब्दों में CTET पेपर 1 और 2 की पढ़ाई कर सकते हैं।
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण टॉपिक
- टॉपिक- भाषा के भाग
- भाषा विकार, Language Disorder
- भाषा विकार पार्ट-2, Learning Disorders
- ONE LINER QUESTION ANSWERS Based on Topic- भाषा विकार पार्ट 1 एंड पार्ट 2
- भाषा अर्जन एवं भाषा अधिगम में अंतर एवं भाषा अर्जन की अवस्थाएं
- One Liner Question Answers- भाषा अर्जन एवं भाषा अधिगम में अंतर एवं भाषा अध्ययन की अवस्थाएं
- विचार या चिंतन, Thought or Thinking
- विचार या चिंतन पार्ट- 2, Thought or Thinking
- प्रश्न उत्तर विचार या चिंतन टॉपिक पर आधारित
- सामाजीकरण प्रक्रियाएं, Socialization processes
- समाजीकरण प्रक्रियाएं पार्ट - 2
- प्रश्न उत्तर समाजीकरण प्रक्रियाँए पार्ट 1-2
- समाजीकरण से संबंधित सिद्धांत
- समाजीकरण से संबंधित सिद्धांत पार्ट-2
- महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- समाजीकरण के सिद्धांत पार्ट 1 और पार्ट 2 पर आधारित
- व्यक्तित्व एवं उसका मापन
यहां हर रोज आपको कुछ लिंक प्रोवाइड की जाएगी जिनके माध्यम से आप (CDP- Child Development & Pedagogy) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के लिए बेहतर समझा बना पाएंगे। आज हम बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण टॉपिक "व्यक्तित्व और उसका मापन, जीन पियाजे,आईवन पावलव, कोहलर,थार्नडाइक के सिद्धांतों" से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान उपलब्ध करा रहे हैं। ✒ SHAILY SHARMA (CTET QUALIFIED)
अस्वीकरण: सभी व्याख्यान उम्मीदवारों को सुविधा के लिए सरल शब्दों में सहायता के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते एवं अनुशंसा करते हैं कि आधिकारिक अध्ययन सामग्री से मिलान अवश्य करें।