केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET- Central Teacher Eligibility Test) का आयोजन देश भर में किया जाता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा फटाफट रिवीजन के लिए इसी आर्टिकल के नीचे कुछ लिंक दिए जा रहे हैं जिन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपना रिवीजन आसानी से कर सकते हैं। इसके द्वारा उम्मीदवार बड़े ही सरल शब्दों में CTET पेपर 1 और 2 की पढ़ाई कर सकते हैं।
उपरोक्त लिंक के माध्यम से आप (CDP- Child Development & Pedagogy) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र बेहतर समझ बना पाएंगे। आज हम बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण टॉपिक व्यक्तित्व और उसका मापन, जीन पियाजे, कोहलर, थार्नडाइक के सिद्धांत, बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा, बुद्धि, बुद्धि लब्धि, बुद्धि के सिद्धांत, बालकों का मानसिक स्वास्थ्य, सतत एवं समग्र मूल्यांकन,समावेशी शिक्षा की अवधारणा संज्ञान और संवेग आदि से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान उपलब्ध करा रहे हैं। ✒ SHAILY SHARMA (CTET QUALIFIED)
व्यक्तित्व का मापन, Measurement of Personality