Devi Ahilya Vishwavidyalay Indore द्वारा बैचलर ऑफ़ कॉमर्स 1ST Year, परीक्षा दिसंबर 2023 की पास लिस्ट जारी कर दी गई है। 207 पेज की पास लिस्ट में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से संबद्ध सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम शामिल है।
DAVV INDORE BCom - I PASS LIST direct link for PDF download
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी द्वारा यह लिस्ट अपनी अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आप डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं अथवा कृपया इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्ध यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। आपकी स्क्रीन पर देवी अहिल्या इंदौर यूनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड की गई BCOM 1 YEAR SUPP 2023 PASS LIST डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं पूरी 207 पेज की पीडीएफ फाइल सिंगल क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं।
https://www.dauniv.ac.in/public/frontassets/notices/BCOM-1-YEAR-SUPP-2023-PASS-LIST.PDF