दक्षिण मध्य रेलवे, हैदराबाद मण्डल में सीताफलमंडी-काचीगुडा रेल खण्ड पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान इस खण्ड पर रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी कड़ी में दिनांक 20 जनवरी 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस हैदराबाद मण्डल में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया काजीपेट जंक्शन-मौला अली-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल जंक्शन-धर्मावरम स्टेशन से होकर गंतव्य की ओर जाएगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।
भोपाल में संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा डी के मध्य नई रेल लाइन, 90Kmph स्पीड मंजूर
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा "डी" केबिन के मध्य लगभग 9.60 किलोमीटर नई रेल लाइन का आज दिनांक 18.01.2024 को रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत्त) मुम्बई श्री मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा।
120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल
इस दौरान संत हिरदाराम नगर से निशातपुरा "डी" केबिन के मध्य नई रेल लाइन पर डीजल इंजन से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। नई लाइन के निर्माण होने से संत हिरदाराम नगर तथा निशातपुरा "डी" केबिन के बाहर मालगाड़ियों एवं यात्री ट्रेनों के विलम्बन में अभूतपूर्व कमीं आएगी, साथ ही नई लूप लाइन के निर्माण से भोपाल और निशातपुरा में गाड़ियों के समय पालन में सुधार आएगा।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।