Konstelec Engineers IPO - 29 जनवरी को आपका इन्वेस्टमेंट डबल होने की संभावना

रिलायंस, टाटा, इंडियन ऑयल, अडानी, ISRO और NTPC जैसी 17 बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के लिए काम करने वाली कंपनी Konstelec Engineers का आईपीओ ओपन हो चुका है। 20 जनवरी 2024 की तारीख में GMP 100% प्रतिशत बना हुआ है। यानी जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 140000 रुपए इन्वेस्ट करेगा। उसका इन्वेस्टमेंट 29 जनवरी को डबल हो जाने की संभावना है। 

Konstelec Engineers IPO GMP Trend

कंपनी ने 13 जनवरी को अपना आईपीओ प्राइस ₹70 घोषित किया था। ग्रे मार्केट में कंपनी का वैल्यूएशन का काम चल रहा था। 14 जनवरी को जब वैल्यूएशन के पहले नतीजे सामने आए तो ₹8 प्रीमियम घोषित किया गया। 17 जनवरी को GMP ₹20 हो गया है। 18 जनवरी को 45 रुपए और 19 जनवरी को ₹70 प्रीमियम की घोषणा हो गई। 20 जनवरी को प्रीमियम की राशि में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों को मानना है कि Konstelec Engineers IPO की स्टॉक मार्केट में Estimated Listing Price ₹140 होगी। जबकि कंपनी की तरफ से आईपीओ प्राइस ₹70 घोषित की गई है। यदि इसी पूर्वानुमान को आधार मान लिया जाए तो जो कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा उसे अपने इन्वेस्टमेंट पर 100% का मुनाफा होने की संभावना है। 

About Konstelec Engineers Limited in Hindi 

इस कंपनी की स्थापना दिसंबर 1995 में हुई थी। कंपनी के प्रमोटर्स Mr. Biharilal Ravilal Shah and Mr. Amish Biharilal Shah हैं। यह कंपनी मूल रूप से इंजीनियरिंग डिजाइन, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ऑपरेशन और मेंटेनेंस, कंस्ट्रक्शन और कमिश्निंग इत्यादि का काम करती है। कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है। यह कंपनी भारत की कई बड़ी कंपनियों के लिए काम करती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में इन प्रमुख कंपनियों के नाम शामिल है। 

Konstelec Engineers Limited Client List 

Reliance Industries Limited, 
Engineers India Limited, 
JSW Steel, 
Indian Oil, 
BPCL, 
HPCL, 
CPCL, 
MRPL, 
ISRO, 
ACC, 
BARC, 
Dangote Industries Limited, 
Adani, 
NTPC, 
Tata Steel Ltd, 
Navin Fluorine International Ltd, 
IGPL. 

Konstelec Engineers Limited Financial Information

  • कंपनी की संपत्ति 103 करोड़ से बढ़कर 140 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 106 करोड़ से बढ़कर 55 करोड़ हो गया है। 
  • नेट वर्थ 50 करोड़ से बढ़कर लगभग 62 करोड़। 
  • Reserves and Surplus लगभग 50 करोड़ से बढ़कर लगभग 61 करोड़। 
  • कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी 25 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ हो गई है। 
  • Profit After Tax 19 करोड़ से बढ़कर लगभग 78 करोड़ हो गया है। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि पिछले 1 साल में उसका रिवेन्यू 42% बढ़ गया है जबकि उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स लगभग 121% बढ़ गया है। 

Konstelec Engineers IPO open closing listing date issue price price investment 

  • आईपीओ 19 जनवरी को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 23 जनवरी मंगलवार घोषित की गई है। 
  • अलॉटमेंट 24 जनवरी रिफंड्स 25 जनवरी को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 25 जनवरी 2024 को होंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की लिस्टिंग की तारीख 29 जनवरी 2024 घोषित की गई है। 
  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹66 to ₹70 per share
  • Lot Size 2000 Shares 
  • Minimum investment ₹140,000

कंपनी ₹10 वाला शेयर ₹70 में बेचना चाहती है। इन्वेस्टर्स के सामने शर्त रखी है कि कम से कम 2000 शेयर खरीदने होंगे। इसके लिए 140000 रुपए मूल्य चुकाना होगा। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });