kushinagar express का रूट बदला, पढ़िए किस-किस स्टेशन पर रुकेगी

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लखनऊ एरिया में गाड़ियों के भारी दबाव के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22537/22538 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस के गोरखपुर-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के मध्य निर्धारित रूट में परिवर्तन किया गया है। 

kushinagar express changed route

गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2024 से 11.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाये परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर (कॉर्ड)-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते गंतव्य को जायेगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ स्टेशन पर ठहराव लेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2024 से 11.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग  के बजाये परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-मानक नगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी (कॉर्ड)-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते गन्तव्य को जाएगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, शाहगंज स्टेशन पर ठहराव लेगी। 

Update 8 जनवरी सुबह 11:45 बजे - कुशीनगर एक्सप्रेस प्रॉपर रुट से चलती रहेगी

गाड़ी संख्या 22537/22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस अपने प्रॉपर मार्ग से चलती रहेगी। इससे पूर्व उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस गाड़ी के कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के मध्य दिनांक 08.01.2023 से 11.01.2023 तक निर्धारित रूट में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया था, जिसमे बदलाव करते हुए प्रॉपर रुट से चलाने का निर्णय लिया गया है। अतः यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलती रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });