LIC POLICY गिरवी रखकर किस-किस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है, पढ़िए

Bhopal Samachar
जिस प्रकार आप प्रॉपर्टी और गोल्ड को गिरवी रखकर लोन प्राप्त करते हैं, ठीक उसी प्रकार LIC POLICY को भी गिरवी रखकर आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताएंगे कि:- 
  1. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर किस बैंक और कंपनी से लोन मिल सकता है। 
  2. भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी पर लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट। 
  3. LIC पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है। 
  4. LIC पॉलिसी पर लोन की अवधि कितनी होती है। 
  5. LIC की कौन सी बीमा पॉलिसी पर लोन मिल सकता है। 
  6. अन्य महत्वपूर्ण बातें, नियम और शर्तें।

LIC POLICY पर कहां-कहां से लोन मिल सकता है

  1. कोटक महिंद्रा बैंक। 
  2. LIC हाउसिंग फाइनेंस। 
  3. बजाज फिनसर्व। 
  4. एक्सिस बैंक। 
उपरोक्त सभी बैंक एवं नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है। यह 10% से लेकर 15% तक हो सकती है। ब्याज दर का निर्धारण आपकी प्रोफाइल पर डिपेंड करता है। यानी सबके लिए ब्याज दर में परिवर्तन होता रहता है। 

कौन-कौन सी LIC POLICY पर लोन मिल सकता है

  1. जीवन प्रगति
  2. जीवन लाभ
  3. सिंगल-प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  4. न्यू एंडोमेंट प्लान
  5. न्यू जीवनआनंद
  6. जीवन रक्षक
  7. लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  8. जीवन लक्ष्य 

LIC POLICY पर कितना लोन मिलता है

आपको अपनी भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी पर कितना लोन मिलेगा इसका निर्धारण आपकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की सेरेंडर वैल्यू पर निर्भर करता है। लोन की रकम आपकी पॉलिसी की सेरेंडर वैल्यू की अधिकतम 90% तक हो सकती है। 

LIC POLICY DOCUMENT LIST

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
  2. ऑरिजिनल पॉलिसी डॉक्यूमेंट
  3. पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट में से कोई एक।
  4. निवास प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल (पानी व बिजली) में से कोई एक।
  5. आय प्रमाण: सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट दोनों अनिवार्य।
  6. लोन देने वाले बैंक अथवा कंपनी द्वारा मांगा गया अन्य जरूरी दस्तावेज। 

LIC POLICY LOAN: नियम और शर्तें

  • एलआईसी पर्सनल लोन (LIC Personal Loan) के लिए न्यूनतम अवधि 6 महीने होती है।
  • अवधि ख़त्म होने से पहले लोन भुगतान करने के लिए, उधारकर्ता को कम से कम 6 EMI का भुगतान करना होगा।
  • यदि पॉलिसी मैच्योर हो जाती है, तो मैच्योरिटी राशि का उपयोग शेष लोन की मूल राशि का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है
  • अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो, ब्याज का भुगतान मृत्यु की तारीख तक करना होगा।
  • केवल LIC पॉलिसीधारक ही ये लोन ले सकते हैं। 
अधिक जानकारी के लिए कृपया भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में संपर्क करें। आप अपने LIC AGENT से भी संपर्क कर सकते हैं परंतु इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप LIC AGENT को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं तो कृपया LIC POLICY LOAN के लिए उससे संपर्क नहीं करें।

lic policy loan calculator

जैसा कि पूर्व में बताया जा चुका है कि लोन की राशि और ब्याज की दर, आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करती है। न्यूनतम ब्याज दर 10% और अधिकतम ब्याज दर 15% तक होती है। इसलिए lic policy loan calculator नहीं होता। आपको भारतीय जीवन में निगम के ऑफिस में जाकर सीधे संपर्क करना होगा।

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!