मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह समय सारणी एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। सुविधा के लिए इस समाचार में टाइम टेबल अपलोड किया जा रहा है। यहां से भी प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए दिशा निर्देश
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि, शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी उपलब्ध कराई जा रही है। परीक्षाएँ निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएँ। राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट-1) संलग्न है, जो म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। शेष प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराकर वितरित करेंगे।
प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर तैयार कराए जाएं। प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है। परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन संबंधी निर्देश प्रथक से जारी किए जाएंगे।