MP NEWS - शहडोल के सभी संकुल प्राचार्यों की सैलरी स्टॉप, कलेक्टर के आदेश

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है और जिले के सभी संकुल प्राचार्यों का वेतन रोक दिया है। इसके विधिवत आदेश जिला कोषालय अधिकारी को प्रेषित कर दिए गए हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल को कारण बताओ सूचना पत्र

कार्यालय कलेक्टर शिक्षा जिला शहडोल से जारी पत्र क्रमांक 271 दिनांक 23 जनवरी 2024 में लिखा है कि, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की चेतावनी जारी किया गया है। समेकित छात्रवृत्ति अंतर्गत नामांकन, प्रोफाईल अपडेशन, स्वीकृति एवं एम.पी.टास पोर्टल के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण आवेदन तथा छात्रवृत्ति स्वीकृति का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण न करने हेतु आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल द्वारा कई बार निर्देश देने के बावजूद जिले के संकुल प्राचार्यों द्वारा आज दिनांक तक छात्रवृत्ति के प्रगति का कार्य निम्नानुसार किया गया है जो अत्यंत खेदजनक है -
1. एम.पी.टास पोर्टल पर छात्रवृत्ति स्वीकृति - 0.05 प्रतिशत
2. शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति स्वीकृति 47 प्रतिशत
3. असफल बैंक खातों का अपडेशन 54 प्रतिशत 

अतः आप माह जनवरी 2024 से जिले के समस्त संकुल प्राचार्यों का वेतन आहरण न किया जाए। वेतन आहरण करने हेतु पृथक से आदेश जारी किया जावेगा। ⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!