मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती, फिजिकल के लिए ग्राउंड तैयार करने के आदेश जारी - MP NEWS

मध्य प्रदेश पुलिस के लिए आरक्षक जीडी एवं आरक्षक रेडियो भर्ती परीक्षा वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण परीक्षा हेतु मैदान के निर्धारण के संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर, सेनानी सातवीं वाहिनी विसबल भोपाल, सेनानी छठवीं वाहिनी विसबल जबलपुर, सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर, सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर, सेनानी 32 भी वाहिनी विसबल उज्जैन, सेनानी 9वीं वाहिनी विसबल रीवा, सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल बालाघाट, सेनानी 24वीं वाहिनी विसबल जावरा रतलाम और सेनानी पांचवी वाहिनी विसबल मुरैना को मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के सेकंड राउंड के लिए ग्राउंड तैयार करने हेतु आदेश जारी किए गए हैं। 

मध्य प्रदेश पुलिस भारती का फिजिकल टेस्ट कब होगा

आदेश में लिखा है कि, आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) भर्ती परीक्षा वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण परीक्षा दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही क्रमशः भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, बालाघाट, रतलाम एवं मुरैना में माह फरवरी-मार्च वर्ष-2024 में आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक केन्द्र में लगभग 5000 उम्मीदवारों को शामिल किया जाना है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 200 उम्मीदवारों को परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा। 

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुसार मध्य प्रदेश के 10 पुलिस ग्राउंड में प्रतिदिन लगभग 2000 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट हुआ। प्रत्येक ग्राउंड पर लगभग 5000 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होना है। यानी फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 25 दिन तक चलेगी और पूरे मध्य प्रदेश में 50000 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });