विधानसभा सचिवालय मध्य प्रदेश द्वारा षोडश विधान सभा बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार दिनांक 7 फरवरी से मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र प्रारंभ होगा और दिनांक 19 फरवरी तक सत्र का संचालन शेड्यूल किया गया है। इस दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 9 बैठकों का आयोजन होगा।
कैलाश विजयवर्गीय और उमंग सिंघार की पहली परीक्षा
फरवरी में आयोजित होने वाला मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार की पहली परीक्षा है। एक तरफ श्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की राजनीति और विधानसभा के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को राजनीति के पाठ पढ़ाए हैं। दूसरी तरफ उमंग सिंघार, पहली बार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायक दल का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस पार्टी के विधायक दल में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों के समर्थक विधायक हैं। सबका अपना-अपना एजेंडा है। सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार कांग्रेस पार्टी के विधायक दल का नेतृत्व कर पाते हैं या नहीं।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।-इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।