मध्य प्रदेश के बीना जंक्शन, भोपाल जंक्शन और इटारसी जंक्शन से चेन्नई सेंट्रल के लिए दिनांक 25 जनवरी और दिनांक 27 जनवरी को स्पेशल ट्रेन मिलेंगी। उपरोक्त जानकारी पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल की ओर से जारी की गई है।
05013 गोरखपुर-पुरातची थलैवर डा. एमजीआर चेन्नई सेण्ट्रल स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05013 गोरखपुर-पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.01.2024 को गोरखपुर स्टेशन से 11.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.00 बजे बीना पहुँचकर, 01.05 बजे बीना से प्रस्थान कर, 02.55 बजे भोपाल पहुँचकर, 03.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 04.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 04.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.30 बजे पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन-इस गाड़ी में 20 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागज नगर, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाड़ा जंक्शन एवं गुडूर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
05011 गोमतीनगर-पुरातची थलैवर डा. एमजीआर चेन्नई सेण्ट्रल स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05011 गोमतीनगर-पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.01.2024 को गोमतीनगर स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.00 बजे बीना पहुँचकर, 01.05 बजे बीना से प्रस्थान कर, 02.55 बजे भोपाल पहुँचकर, 03.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 04.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 04.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.30 बजे पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन-इस गाड़ी में 20 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागज नगर, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाड़ा जंक्शन एवं गुडूर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।