MP NEWS - समग्र शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया, निराकरण का आश्वासन मिला

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के प्रथम नर्मदापुरम आगमन पर समग्र शिक्षक संघ" के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा मंत्री से भेंट करके मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन स्कूल शिक्षा मंत्री को दिया, शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि जो बिंदु स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित हैं उनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा तथा शेष बिंदुओं को मुख्यमंत्री जी के समक्ष निराकरण के रखा जायेगा। 

ज्ञापन में मध्य प्रदेश समग्र शिक्षक संघ की मांगे

  • उच्च पद प्रभार की काउंसलिंग में शामिल हो चुके शिक्षको के आदेश जारी करने, 
  • 35 साल की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों को चतुर्थ वेतनमान का लाभ 1 जुलाई 2020 से देने, 
  • शिक्षकों को संपूर्ण सेवाकाल में 300 दिन के अर्जित अवकाश के बिना शर्त नकदीकरण के आदेश जारी करने, 
  • राज्य में कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, 
  • 30 जून को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ देने, 
  • प्रदेश के शिक्षक कर्मचारी और पेंशनधारियों को लंबित 4% महंगाई भत्ते/ मंहगाई राहत का लाभ देय तिथि से प्रदान करने जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया।

प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे, प्रदेश महामंत्री संजय तिवारी का कहना है कि प्रदेशव्यापी लंबित सभी आर्थिक मांगों के निराकरण के लिए समग्र शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से भेंट करेगा। अनिरुद्ध शुक्ल प्रांतीय मार्गदरशक जे.पी.शुक्ल प्रांतीय महामंत्री, अरुण कुमार रावत प्रांतीय सचिव, सतीश श्रीवास्तव संभागीय अध्यक्ष, प्रभाकर राय संभागीय सचिव, नीरज कुमार पचौरी नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष, राजकिशोर मिश्र, अजय गर्ग, देवीसिंह राजपूत सहित अनेक शिक्षक शामिल रहे। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });