MP NEWS - स्कूलों का समय एक बार फिर बदला, कलेक्टरों को फ्री हैंड, ग्वालियर चंबल स्पेशल

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने विभिन्न जिलों में स्कूलों का समय निर्धारित करने के लिए एक बार फिर कलेक्टरों को फ्री हैंड दे दिया है। कुछ समय पहले ही कलेक्टरों से यह अधिकार छीन लिया गया था। मंत्रालय ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग में स्कूलों के लिए विशेष समय निर्धारित किया है। 

मध्य प्रदेश मौसम - स्कूलों का समय परिवर्तन का दूसरा आदेश

श्री प्रमोद सिंह, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मध्य प्रदेश के नाम जारी पत्र क्रमांक एफ 44-04/ 2017/20-2 दिनांक 18-01-2024 में लिखा है कि, विभागीय समसंख्यक आदेश 08.01.2024 का कृपया अवलोकन हो। शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 20 जनवरी 2024 तक के लिए शाला समय परिवर्तन के संबंध में संदर्भित आदेश द्वारा दिशा-निर्देश प्रसारित किये गये थे।

ग्वालियर चंबल संभाग में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय

राज्य शासन उक्त आदेश को अपास्त करते हुए शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम जारी रहने के दृष्टिगत दिनांक 31.01.2024 तक के लिए समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय संचालन के संबंध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित करता है:- 
2.1 ग्वालियर एवं चंबल संभाग (ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर) अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय पूर्वान्ह 11:00 बजे से संचालित किये जाएगें।
2.2 शेष जिलों में जिले के संबंधित कलेक्टर मौसम की प्रतिकूलता एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे।
2.3 कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। 


⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });