MPESB NEWS - समूह एक एवं दो उप समूह एक के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना

Bhopal Samachar
Employees selection board Bhopal द्वारा आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 सामूहिक एवं दो के उप समूह एक के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है। इससे पहले शुद्धि पत्र जारी किया गया था यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। यह सूचना इसी शुद्धि पत्र के संबंध में है। 

Group-1 Sub Group-1 & Group-2 Sub Group-1 Combined Recruitment Test - 2023 Notice

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी सूचना पत्र में लिखा है कि, म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा समूह 1 उप समूह 1 के अंर्तगत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 एवं समूह 2 उप समूह 1 के अंर्तगत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हेतु दिनांक 07.04.2023 को विज्ञापन कमांक 01/2023 प्रकाशित किया गया था। 

उक्त परीक्षा हेतु जारी पूर्व विज्ञापन, विभागों /कार्यालयों से प्राप्त पुनरीक्षित आरक्षण तालिका को समाहित कर जारी शुद्धि पत्र कमांक MPESB/5-1/421/2024 दिनांक 28/01/2024 एवं तदानुसार घोषित किये जाने वाले परिणाम के संबंध में मण्डल द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर म.प्र. के समक्ष केवियट दायर की जा रही है। यदि किसी अन्य द्वारा उक्त संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की जाती है, तो उसकी एक प्रति बोर्ड के अधिवक्ता (1) श्री राहुल दिवाकर अधिवक्त्ता-751 अग्रवाल कालोनी, जबलपुर (2) श्री कौस्तुभ पाठक अधिवक्ता-102 बी ब्लॉक प्रकृति कार्पोरेट 18/2 वाय.एन. रोड, इंदौर एवं (3) श्री विवके खेडकर, अधिवक्ता विंच्योरकर की गोठ, चावड़ी बाजार, लश्कर, ग्वालियर, म.प्र.को उपलब्ध कराने का कष्ट करें"। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!