Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन एवं वन विभाग के प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 एवं 2020 में चयनित उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 जनवरी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
नियुक्ति पत्र प्रदाय के लिये सभी संबंधित विभाग सभी चयनित अभ्यर्थियों से उनके दस्तावेजों के सत्यापन, मेडिकल जाँच एवं अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ पूर्ण करा रहे हैं। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कहा गया है जिन अभ्यर्थियों को इस आशय की सूचना नहीं मिली है, वे तुरंत ही संबंधित विभाग से संपर्क करें।
MPPSC राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यहां क्लिक करके विस्तृत समाचार पढ़ सकते हैं एवं डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
MPPSC कुलसचिव के पद के लिए 89 आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore ने कुल सचिव (Registrar) के पद हेतु आवेदकों से प्राप्त आपत्ति आभ्यावेदन आवेदन का निराकरण एवं उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की है। यहां क्लिक करके विस्तृत समाचार पढ़ सकते हैं एवं डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।