Madhya Pradesh Public Service Commission Indore ने कुल सचिव (Registrar) के पद हेतु आवेदकों से प्राप्त आपत्ति आभ्यावेदन आवेदन का निराकरण एवं उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने पत्र क्रमांक 15317 दिनांक 19 जनवरी 2024 के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल सचिव के कुल 04 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन क्रमांक 10/2022 दिनांक 3 नवंबर 2022 जारी किया था। विज्ञापन में विज्ञापित कंडिका के अनुसार चयन की कार्यवाही सीधे साक्षात्कार के माध्यम से पूर्ण की जाना है। एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 10015/33/2022 चयन दिनांक 16 अक्टूबर 2023 में उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों की सूची एवं वंचित अभिलेख आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करने के संबंध में जारी की गई थी।
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 100/15/33022 चयन दिनांक 16 अक्टूबर 2023 में पैरा 5 में उल्लेखित शर्तों को पूरा न करने के कारण विभिन्न कारणों से कुल मिलाकर 89 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। यह लिस्ट मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Registrar_2022_Vigyapti_Dated_19_01_2024.pdf
04 पेज की PDF File के द्वारा आप सभी निरस्त एवं नस्तीबद्ध किए गए उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर आदि डिटेल में जान सकते हैं।