Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग में वैकेंसी भरने के लिए आयोजित सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2024 को होना था।
MPPSC सहायक प्राध्यापक आठ विषय की परीक्षा स्थगित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर से जारी विज्ञप्ति क्रमांक 3016 दिनांक 13 जनवरी 2024 में बताया गया है कि, सहायक प्राध्यापक के 08 विषय (वनस्पति (17), वाणिज्य (21), अंग्रेजी (24), हिन्दी (28), इतिहास (29), गृहविज्ञान (30), गणित (33), संस्कृत (44), ग्रंथपाल (52) एवं क्रीड़ा अधिकारी (53) परीक्षा-2022 के पदों हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.01.2024 को किया जाना प्रस्तावित था।
MPPSC EXAM UPDATE- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की नई तारीख
उपरोक्त सभी विषयों सहित क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपाल पदों की परीक्षा दिनांक 03.03.2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र दिनांक 25.02.2024 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रहेगी।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।