RDVV JABALPUR - BA LLB रिवाइज्ड टाइम टेबल, MSC Computer Science के परीक्षा फॉर्म

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में स्थित RDVV, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने BALLB Honours की परीक्षाओं का Revised Time Table जारी कर दिया है। इसी के साथ MSC Computer Science के परीक्षा फॉर्म भरने भरने की डेट भी घोषित कर दी गई है।

RDVV BALLB (HONS) Revised Time Table 

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में अधिसूचना क्रमांक 08 के द्वारा BALLB (HONS) - ix Semester (Regular/ Ex/ AKTK) EXAM 2023 - 24 का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 24 जनवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं का समय प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। BALLB (HONS) के दिनवार एवं विषयवार  Detailed टाइम टेबल के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें या यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें

RDVV BALLB REVISED TIME TABLE- DIRECT LINK  DOWNLOAD
http://www.rdunijbpin.org/1068/Home 

RDVV MSC EXAM FORM APPLICATION LAST DATE

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में अधिसूचना क्रमांक 1870 द्वारा एमएससी कंप्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर नियमित/ भूतपूर्व/ एटीकेटी दिसंबर 2023 (MSC COMPUTER SCIENCE 3rd Semester Regular/ Ex/ ATKT DECEMBER 2023) के परीक्षा आवेदन पत्र  MP ONLINE के माध्यम से भरे जाने की डेट घोषित करती है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की Last Date 25 जनवरी 2024 है।

RDVV MSC LATE FEES कितनी है

लेट फीस ₹100 के साथ 27 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है तथा लेट फीस 750 रुपए के साथ 29 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। विशेष विलंब शुल्क ₹2000 के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के 7 दिन पहले से एवं परीक्षा की डेट से एक दिन पूर्व तक आवेदन किया जा सकता है।

RDVV MSC EXAM FEES  कितनी लगेगी
REGULAR & EX Students - 3300/-
ATKT( 1 SUBJECT) - 2460/- 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });