Stock Market - 27000 रुपए वाला शेयर अब 2700 रुपए में, 969% का रिटर्न दे चुका है

Bhopal Samachar
भारत के सबसे महंगे शेयर में से एक नेस्ले इंडिया का 27000 रुपए वाला शेयर शुक्रवार 5 जनवरी 2024 से 2700 रुपए में मिल रहा है। यह एक ऐसा शेयर है जिसने अपने निवेशकों को 8 जनवरी 2010 से लेकर 5 जनवरी 2024 तक 969% का रिटर्न दे दिया है। 

एक शेयर पर 1 साल में ₹10000 का उतार चढ़ाव

दिनांक 8 जनवरी 2010 को नेस्ले इंडिया के शेयर का मूल्य 2494 था। गुरुवार दिनांक 4 जनवरी 2024 को शेयर प्राइस 26750 पर क्लोज हुआ। यह भारत के सबसे महंगे शेयर्स में से एक है। स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ दिनों से लोग कम कीमत वाले शेयर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। ऐसी स्थिति में नए निवेशकों लाभ उठाने के लिए कंपनी ने अपने शेयर्स को 1/10 में डिवाइड कर दिया। यानी जिस व्यक्ति के पास कंपनी का एक शेयर था, अब उसके पास 10 शेयर हो गए हैं। इसी अनुपात में कंपनी के शेयर का दाम 10% रह गया। नेस्ले इंडिया के शेयर्स ने पिछले 1 साल में 27693 का हाई लेवल टच किया है, जबकि इसी अवधि में नेस्ले इंडिया के शेयर्स की सबसे कम कीमत 17880 रुपए थी। यानी एक शेयर पर 1 साल में ₹10000 का उतार चढ़ाव हुआ है। 

भारत के सबसे महंगे शेयर्स की लिस्ट 

  • एमआरएफ लिमिटेड 1,31,509.75
  • पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड 39,074.45
  • हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड 36,681.65
  • 3एम इंडिया लिमिटेड 34,321.80
  • श्री सीमेंट लिमिटेड 26,224.00
  • एचपीसीएल लिमिटेड 25,955.00
  • एशियन पेंट्स लिमिटेड 25,280.00
  • टाटा स्टील लिमिटेड 24,875.00
  • इंफोसिस लिमिटेड 24,675.00
  • टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड 24,650.00 
  • भारती एयरटेल लिमिटेड 24,000.00
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 23,950.00
  • एक्सिस बैंक लिमिटेड 23,850.00
  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड 23,750.00
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड 23,650.00 

⇒ डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!