Upcoming IPO - मात्र डेढ़ लाख में 300 करोड़ के कारोबार वाली कंपनी में साझेदारी का मौका

Bhopal Samachar
भारत के शेयर बाजार में एक ऐसी कंपनी की एंट्री होने वाली है जो भारत की 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए डाटा साइंस पर आधारित ब्रांड बिल्डिंग का काम करती है। पिछले तीन साल में कंपनी का कारोबार 183 करोड़ से बढ़कर लगभग 2 गुना 300 करोड़ हो गया है। यदि आप भी इस प्रकार की कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको कंपनी की स्टडी और इन्वेस्टमेंट की तैयारी कर लेना चाहिए। कंपनी का आईपीओ घोषित होने वाला है। 

About R K SWAMY Limited in Hindi

आरके स्वामी लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1973 में हुई थी। कंपनी के प्रमोटर्स Srinivasan K Swamy (Sundar Swamy) and Narasimhan Krishnaswamy (Shekar Swamy) हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस चेन्नई में है। यह कंपनी मार्केटिंग कम्युनिकेशंस, कस्टमर डाटा एनालिसिस, एवं मार्केट रिसर्च का काम करती है। सन 2023 में इस कंपनी द्वारा 20 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के इंटरव्यू आयोजित किए गए। 97.69 टेराबाइट से अधिक डाटा का प्रसंस्करण किया गया। और 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन आयोजित किए गए। भारत के 12 शहरों में 12 ऑफिस और 12 फील्ड ऑफिस में टोटल 2391 कर्मचारी काम करते हैं। 

कंपनी के प्रमुख ग्राहकों की लिस्ट 

  • Aditya Birla Sun Life AMC Limited, 
  • Cera Sanitaryware Limited, 
  • Dr. Reddy's Laboratories Limited, 
  • E.I.D. - Parry (India) Limited, 
  • Fujitsu General (India) Private Limited, 
  • Gemini Edibles and Fats India Limited, 
  • Havells India Limited, 
  • Hawkins Cookers Limited, 
  • Himalaya Wellness Company, 
  • Hindustan Petroleum Corporation Limited, 
  • ICICI Prudential Life Insurance Company Limited, 
  • IFB Industries Limited, 
  • Mahindra and Mahindra Limited, 
  • Oil and Natural Gas Corporation Limited, 
  • Royal Enfield (a unit of Eicher Motors), 
  • Shriram Finance Limited, 
  • Tata Play Limited, 
  • Ultratech Cement Limited, 
  • Union Bank of India. 

R K SWAMY Limited Financial Information 

  • कंपनी की संपत्ति 390 करोड़ से घटकर 313 करोड़ रह गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 183 करोड़ से बढ़कर लगभग 300 करोड़ हो गया है। 
  • नेटवर्थ 98 करोड़ से बढ़कर 141 करोड़। 
  • Reserves and Surplus -0.80 से बढ़कर लगभग 41 करोड़। 
  • कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी 45 करोड़ से घटकर 4.51 रह गई है। 
  • प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ हो गया है। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी दावा करती है कि पिछले 1 साल में उसका रिवेन्यू 22.43% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 62.34% इंक्रीज हुआ है। 

R K SWAMY IPO issue price open close listing date investment

फिलहाल कंपनी की तरफ से इश्यू प्राइस और बाकी सब डिटेल्स ओपन नहीं की गई है। सिर्फ इतना बताया गया है कि कंपनी 215 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट मांगने के लिए शेयर मार्केट में आई है। और इसके बदले में निवेशकों को 0.87 करोड़ शेयर का आवंटन करेगी। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!