Upcoming IPO - 4 दिन में 44% प्रॉफिट का मौका, अमेरिका की कंपनी का GMP Trend

यदि आप किसी विदेशी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में साझेदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। यदि आप कम समय में, कम रिस्क वाला हाई रिटर्न कमाना चाहते हैं तो भी आपके लिए गुड न्यूज़ है। सन 2004 से भारत में काम कर रही है अमेरिका की कंपनी अब भारत के शेयर बाजार में कदम रख रही है। कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस ₹192 मांगा है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड काफी ज्यादा रहेगी और Estimated Listing Price 277 रुपए हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वालों को मात्र चार दिन के भीतर 44% से अधिक प्रॉफिट मिल सकता है। 

About DelaPlex Limited in Hindi

अमेरिका की कंपनी delaPlex INC ने भारत में कारोबार करने के लिए दिनांक 12 फरवरी 2004 को DelaPlex Limited की स्थापना की थी। अमेरिकन कंपनी delaPlex INC, भारतीय कंपनी delaPlex LTD में 51% हिस्सेदारी के साथ अपना स्वामित्व स्थापित किए हुए हैं। भारत में इस कंपनी के प्रमोटर Mr. Nitin Sachdeva, Mr. Manish Iqbalchand Sachdeva, Mr. Mark T. River, Ms. Preeti Sachdeva and M/s delaPlex INC हैं। 

यह कंपनी अपनी ग्राहक कंपनियों को software-defined data centers, integrated infrastructure, cloud computing, DevOps, security solutions, data analytics, and artificial intelligence इत्यादि तकनीकी समाधान उपलब्ध कराती है। कंपनी का बिजनेस मॉडल B2B है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस नागपुर महाराष्ट्र में है। हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में कंपनी के ब्रांच ऑफिस हैं। दिनांक 30 सितंबर 2023 की स्थिति में कंपनी के पास 286 कर्मचारी पेरोल पर थे। 

DelaPlex Limited Financial Information

  • कंपनी की संपत्ति 11 करोड़ से बढ़कर 26 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 36 करोड़ से बढ़कर 55 करोड़ हो गया है। 
  • Net Worth 9 करोड़ से बढ़कर 23 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 9 करोड़ से बढ़कर 23 करोड़। 
  • Profit After Tax 4 करोड़ से बढ़कर लगभग 8 करोड़। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। यानी कंपनी की 2 साल की ग्रोथ दिखाते हैं। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू 9.69% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 29.23% बढ़ गया है। 

शेयर मार्केट से मिले पैसों का कंपनी क्या करेगी 

कंपनी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बताया है कि उसे 46.08 करोड रुपए की जरूरत है। उसके ऊपर कोई बैंक लोन और बाजार की उधारी नहीं है और इस जरूरत को पूरा करने के लिए भी कंपनी बैंक से लोन लेना नहीं चाहती। इस इन्वेस्टमेंट के बदले में कंपनी इन्वेस्टर्स को 24 लाख शेयर देने के लिए तैयार है। इसमें से 6 लाख शेयर्स प्रमोटर्स की ओर से दिए जाएंगे। इस आईपीओ के बाद कंपनी के प्रमोटर्स के पास 73.66% शेयर्स रहेंगे। शेयर मार्केट से मिले पैसों का कंपनी निम्न उपयोग करेगी। 
  • APAC - Advertisement, Sales and Marketing expenses towards enhancing the awareness.
  • Funding Working Capital Requirements of the Company.
  • Funding of capital expenditure requirements of the Company towards the purchase of Office Laptops.
  • General corporate purposes and unidentified inorganic acquisition. 

DelaPlex IPO open closing listing date 

  • कंपनी का आईपीओ दिनांक 25 जनवरी को ओपन होगा। 
  • DelaPlex IPO की क्लोजिंग डेट 30 जनवरी 2024 है। 
  • अलॉटमेंट 31 जनवरी और रिफंड्स भी 31 जनवरी को होंगे। 
  • दिनांक 1 फरवरी को डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख दिनांक 2 फरवरी 2024 घोषित की गई है। 

DelaPlex IPO issue price lot size investment

  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹186 to ₹192 per share
  • Lot Size 600 Shares 
  • Investment ₹115,200
रजिस्टर्ड एडवाइजर Dilip Davda का कहना है कि यह ग्लोबल आईटी रिलेटेड सॉल्यूशन एंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी के बही खातों में कंपनी का भविष्य अच्छा दिखाई देता है। इन्वेस्टर्स इस कंपनी में मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए अपने फंड्स इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });