Upcoming IPO - इन्वेस्टमेंट पर मात्र 6 दिन में 151% मुनाफा कमाने का Maxposure GMP Trend

दिल्ली की न्यू मीडिया कंपनी Maxposure Limited के प्रति ग्रे मार्केट के इन्वेस्टर्स की गजब की दीवानगी दिखाई दे रही है। प्रीमियम की राशि ₹5 से बढ़ते-बढ़ते ₹50 हो गई है। यदि यह FORCAST सही साबित हुआ तो इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले लोगों को मात्र 6 दिन में अपने इन्वेस्टमेंट पर 151% का मुनाफा होगा। 

About Maxposure Limited in Hindi 

मैक्स्पोज़र लिमिटेड की स्थापना दिनांक 17 अगस्त 2006 को हुई थी। कंपनी के प्रमोटर्स Prakash Johari and Sweta Johari हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में है। यह कंपनी Inflight Entertainment, कंटेंट मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और एडवरटाइजिंग में काम करती है। इस कंपनी की मुंबई स्थित लैब से custom editing, metadata creation, duplication, audio enhancement, encoding/transcoding in any format for any system, and post-production services प्रदान की जाती है। दिल्ली और मुंबई के अलावा बेंगलुरु और कोलकाता में भी कंपनी के ऑफिस है। भारत के बाहर मिडिल ईस्ट, किंगडम ऑफ़ बहरीन, शारजाह, UAE और कुवैत में भी कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। 

Maxposure Limited Financial Information 

  • कंपनी की संपत्ति 40 करोड़ से बढ़कर लगभग 49 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 22 करोड़ से बढ़कर 33 करोड़ हो गया है। 
  • नेट वर्थ 26 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 22 करोड़ से बढ़कर लगभग 28 करोड़। 
  • कंपनी पर बैंक लोन और बाजार की उधारी 4 करोड़ से घटकर 3 करोड़ रह गई है। 
  • प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 36 लाख से बढ़कर 4 करोड़ हो गया है। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि पिछले 1 साल में उसका रिवेन्यू एक प्रतिशत से अधिक बड़ा है जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1162.04% बढ़ गया है। 

कंपनी 20.26 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने के लिए शेयर बाजार में आ रही है। इसके बदले में निवेशकों को 61.4 लाख शेयर्स का आवंटन करेगी। स्टॉक मार्केट से प्राप्त धनराशि का उपयोग कंपनी अपने कारोबार को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए करेगी। उसकी नजर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर है। 

Maxposure IPO issue price open close listing date investment

  • कंपनी का आईपीओ 15 जनवरी को ओपन होगा। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 17 जनवरी 2024 है। 
  • अलॉटमेंट 18 जनवरी और रिफंड्स 19 जनवरी को होंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 19 जनवरी को होंगे। 
  • स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 22 जनवरी 2024 घोषित की गई है। 
  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹31 to ₹33 per share
  • Lot Size 4000 Shares 
  • Investment ₹132,000 

Maxposure IPO GMP Trend 

  • कंपनी की तरफ से घोषित आईपीओ प्राइस ₹33 
  • 9 जनवरी को प्रीमियम ₹5 
  • 10 जनवरी को प्रीमियम ₹36 
  • 12 जनवरी को प्रीमियम ₹50 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 17 जनवरी 
  • आईपीओ की लिस्टिंग डेट 22 जनवरी 
  • इन्वेस्टमेंट का लॉक इन पीरियड मात्र 6 दिन 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });