यदि आपको फिल्मों और वेब सीरीज इत्यादि का बिजनेस समझ में आता है। आप इस इंडस्ट्री से पैसा कमाना चाहते हैं परंतु आपके पास करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट नहीं है तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ है। मात्र डेढ़ लाख रुपए में भौकाल वेब सीरीज सहित कई फिल्में बनाने वाली कंपनी में साझेदारी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी आपको ऐसा लगता है कि कंपनी का मैनेजमेंट राइट ट्रेक पर नहीं है तो किसी भी समय आप अपना इन्वेस्टमेंट वापस लेकर साझेदारी से बाहर निकाल सकते हैं।
About Baweja Studios Limited in Hindi
बवेजा स्टूडियोज लिमिटेड की स्थापना दिनांक 16 मार्च 2001 को हुई थी। इस कंपनी के प्रमोटर Harjaspal Singh Baweja, Paramjit Harjaspal Baweja, Harman Baweja and Rowena Baweja हैं। यह कंपनी पंजाबी और हिंदी भाषा में फिल्मों के निर्माण का काम करती है। चार साहबजादे, लव स्टोरी 2050, कयामत और भौकाल फिल्में, इस कंपनी की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से हैं। इसके अलावा बवेजा स्टूडियोज लिमिटेड, दूसरी फिल्मों के वितरण के अधिकार खरीदने और फिल्मों के प्रसारण का काम भी करती है। बवेजा स्टूडियोज लिमिटेड का कहना है कि बवेजा स्टूडियोज एक कंटेंट प्रोडक्शन हाउस है जो टेक्नोलॉजी पर आधारित कमर्शियल फिल्मों का निर्माण करता है। यह कंपनी वेब सीरीज, एनिमेशन फिल्में, डिजिटल फ़िल्में और विज्ञापन फिल्म में बनाने का काम भी करती है। कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है।
Baweja Studios Limited Financial Information
- कंपनी की संपत्ति 32 करोड़ से बढ़कर लगभग 45 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 19 करोड़ से बढ़कर 76 करोड़ हो गया है।
- Net Worth 4 करोड़ से बढ़कर लगभग 20 करोड़।
- Reserves and Surplus 4 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़।
- बैंक लोन और बाजार की उधारी 1.79 करोड़ से घटकर 1.42 करोड़।
- Profit After Tax 7.6 करोड़ से बढ़कर 7.9 करोड रुपए हो गया है।
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। कंपनी दावा करती है कि पिछले 1 साल में उसके रेवेन्यू में 86.2% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 188.8% की वृद्धि हुई है। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में दिनांक 30 सितंबर 2023 की स्थिति में कंपनी के ऊपर बैंक लोन और बाजार की उधारी बढ़कर 8 करोड रुपए हो गए हैं।
Baweja Studios IPO open closing listing date
- कंपनी का आईपीओ दिनांक 29 जनवरी को ओपन होगा।
- Baweja Studios IPO की क्लोजिंग रेट 1 फरवरी है।
- अलॉटमेंट 2 फरवरी और रिफंड्स 5 फरवरी को मिलेंगे।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 5 फरवरी को होंगे।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 6 फरवरी 2024 घोषित की गई है।
Baweja Studios IPO issue price lot size investment
- Face Value ₹10 per share
- Price Band ₹170 to ₹180 per share
- Lot Size 800 Shares
- investment ₹144,000
कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार के निवेशकों से 97.20 करोड़ का इन्वेस्टमेंट मांगने आई है। इसके बदले में 54 लाख शेयर्स का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।