यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास उसके लिए पर्याप्त कैपिटल इन्वेस्टमेंट नहीं है, अथवा समय नहीं है, अथवा एक्सपीरियंस नहीं है, तो आपको किसी ऐसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए इसके संचालकों के पास अच्छा एक्सपीरियंस हो। रोटो मोल्डेड फर्नीचर, Pots and Planters बनाने वाली भिवंडी महाराष्ट्र की एक कंपनी साझेदारी देने के लिए तैयार है। मात्र 135000 में कंपनी अपने 3000 शेयर्स देगी। आपको केवल कंपनी के कामकाज पर नजर रखनी है। यदि आपको लगता है कि कंपनी आपके अनुसार अच्छा काम नहीं कर रही है तो किसी भी समय अपना इन्वेस्टमेंट वापस ले सकते हैं।
About Harshdeep Hortico Limited in Hindi
हर्षदीप हॉर्टिको लिमिटेड इंदौर और आउटडोर उपयोग के लिए Pots and Planters बनाने का काम करती है। हाल ही में कंपनी ने रोटो मोल्डेड आउटडोर फर्नीचर के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इस प्रकार है:-
- indoor plastic planters,
- outdoor planters,
- illuminated planters,
- decorative planters,
- roto-moulded planters,
- fiber-reinforced plastic (FRP) planters,
- eco-series planters,
- and related accessories such as garden hose pipes and water canisters.
कुल मिलाकर यह कंपनी करोड़पति लोगों के बंगलों, कॉर्पोरेट कंपनियों की ऑफिस और सबसे ज्यादा स्टार होटल इत्यादि के गार्डन में दिखाई देने वाली सारी चीज बनाती है। कंपनी का कहना है कि उसके पास भिवंडी और पुणे में 2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। भारत की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र के शहर पुणे और आंध्र प्रदेश के शहर राजमाहेंदरी में कंपनी के स्टोर्स संचालित होते हैं। हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और विशाखापट्टनम में कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर हैं। कंपनी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट इत्यादि के माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट पूरे भारत में बेचने का काम करती है।
Harshdeep Hortico Limited Financial Information
- कंपनी के पास 30 करोड़ की संपत्ति है।
- कंपनी का रेवेन्यू लगभग 15 करोड़ है।
- Net Worth 13 करोड रुपए।
- Reserves and Surplus 13 करोड रुपए।
- बैंक लोन और बाजार की उधारी 6 करोड रुपए।
- Profit After Tax लगभग 2 करोड रुपए है।
यह सभी आंकड़े 31 जुलाई 2023 की स्थिति में है। कंपनी ने इससे पहले के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं। Mr. Hitesh Chunilal Shah इस कंपनी के प्रमोटर हैं।
Harshdeep Hortico IPO open closing listing date
- आईपीओ दिनांक 29 जनवरी को ओपन होगा।
- Harshdeep Hortico IPO की क्लोजिंग डेट 31 जनवरी 2024 है।
- अलॉटमेंट 1 फरवरी रिफंड्स 2 फरवरी को होंगे।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 2 फरवरी को होंगे।
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 5 फरवरी 2024 घोषित की गई है।
Harshdeep Hortico IPO issue price investment GMP Trend
- Face Value ₹10 per share
- Price Band ₹42 to ₹45 per share
- Lot Size 3000 Shares
- Investment ₹135,000
GMP Trend - ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी ने अपने शेयर्स की जो कीमत निर्धारित की है, वह पर्याप्त है। शेयर मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड ज्यादा नहीं होगी। इसलिए इस कंपनी के आईपीओ पर कोई प्रीमियम घोषित नहीं किया गया है। Dilip Davda -SEBI registered Research Analyst-Mumbai का कहना है कि इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया जाना चाहिए। कंपनी का भविष्य अच्छा है।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।