भोपाल एक्सप्रेस को मिला Well Maintained Train का ख़िताब, 1 अधिकारी 15 कर्मचारी पुरस्कृत - NEWS

दिनांक 29 जनवरी 2024 (सोमवार) को पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय जबलपुर में आयोजित होने वाले "68वें रेल सप्ताह समारोह-2023" में महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल, श्रीमती सोभना बंदोपाध्याय द्वारा वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भोपाल मण्डल के 01 अधिकारी एवं 15 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार, मंडल को दक्षता शील्ड

व्यक्तिगत पुरस्कार पाने वाले राजपत्रित अधिकारी में वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर श्री दिनेश कुमार कलमें शामिल हैं। मंडल को प्राप्त होने वाली 10 दक्षता शील्ड में से 04 दक्षता शील्ड स्वतंत्र रूप से भोपाल मंडल के वाणिज्य (अंतर मंडलीय टिकट चेकिंग), लेखा, विद्युत, बेस्ट रेक अनुरक्षण के लिए 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के लिये प्राप्त हुई है तथा वाणिज्य, जनसम्पर्क, परिचालन, की 03 दक्षता शील्ड जबलपुर मण्डल के साथ एवं राजभाषा, बृज,अंडर पास, लेवल क्रोसिंग एवं कार्य की 02 दक्षता शील्ड कोटा मण्डल के साथ तथा मेडिकल की 01 दक्षता शील्ड सेंट्रल हॉस्पिटल जबलपुर के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त हुई है। 

मण्डल रेल प्रबन्धक श्री देवाशीष त्रिपाठी नें दक्षता शील्ड घोषित होने पर तथा व्यक्तिगत एवं रेल सेवा पुरस्कार पाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों सहित मण्डल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी है तथा आने वाले दिनों में और उत्साह और लगन से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!