मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा पास उम्मीदवारों को नियुक्ति के आदेश - ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा सभी विभागों को आदेशित किया गया है कि वह, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के पूर्व में घोषित किए गए रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्रवाई प्रारंभ करें। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा पास उम्मीदवारों को नियुक्ति के आदेश

ग्रुप-2 सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा - इन विभागों में नियुक्ति के आदेश

मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल-462004 द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 48/0002/2023/एक (1) भोपाल दिनांक 15.02.2024, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग/वित्त विभाग/जनसंपर्क विभाग/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग / महिला एवं बाल विकास विभाग / मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग/सहकारिता विभाग / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/ जनजातीय कार्य विभाग / सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग / लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग/ श्रम विभाग / वाणिज्यिक कर विभाग / भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग / वन विभाग / राजस्व विभाग / नगरीय विकास एवं आवास विभाग / पशु पालन एवं डेयरी विभाग/ सूक्ष्म एवं लघु और मध्यम उद्यम विभाग भोपाल को जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी आदेश में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक 1443/1456245/23/जीएडी/एक (1) दिनांक 19.7.23 का अवलोकन करने का कष्ट करें। कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयोजित ग्रुप-2 सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा 2/- के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही की जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!