मध्य प्रदेश के 20 शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस चलेंगी, प्रमुख सचिव द्वारा निर्देश जारी - NEWS

मध्य प्रदेश के 20 शहरों में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बस का संचालन किया जाएगा। सभी बसें शहरी सीमा क्षेत्र में संचालित की जाएगी। इसके लिए प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री नीरज मंडलोई द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए पिंक बस की खास बातें

  • पिंक बसों में बस संचालक एवं परिचालक (कंडक्टर) महिला ही होगी। 
  • पिंक बसों में केवल महिला यात्री ही यात्रा कर सकेगी। 
  • महिला चालक एवं परिचालक के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। 
  • महिला चालक के लिए लायसेंस और ट्रेनिंग की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी। 
  • स्मार्ट सिटी शहरों में पिंक बसों की निगरानी कमाण्ड सेंटर के माध्यम से की जाएगी। 
  • पिंक बसों में महिला यात्री को टिकिट की सुविधा के साथ डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी रहेगी। 
  • पिंक बसों में जीपीएस लगा रहेगा। लाइव लोकेशन मिलेगी। 
  • पिंक बस में इमरजेंसी हेल्प के लिए पैनिक बटन लगाया जाएगा।

मध्य प्रदेश के किन शहरों में पिंक बसों का संचालन होगा 

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा, मुरैना, बुरहानपुर, सतना, खंडवा, देवास, रीवा, सिंगरौली, कटनी, भिण्ड, गुना, शिवपुरी और विदिशा शहरों में पिंक बस का संचालन किया जाएगा। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });