मध्य प्रदेश के 30 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती - Rojgar Samachar MP

Bhopal Samachar
पश्चिम मध्य रेल द्वारा उसके अंतर्गत आने वाले 30 रेलवे स्टेशनों पर STBA- स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती करने हेतु सूचना जारी कर दी गई है। वाणिज्य शाखा भोपाल मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) पश्चिम मध्य रेल, भोपाल द्वारा बताया गया है कि भोपाल मंडल के क्षेत्राधिकार में NSG4, NSG5 एवं NSG 6 श्रेणी के 30 स्टेशनों पर स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेंट (STBA) नियुक्त करने हेतु निर्धारित प्रारुप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप रेलवे की अधिकृत वेबसाइट wor indianrailways gov in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि व समय 14.03.2024 को 15 बजे तक निर्धारित किया गया है। दिनांक 14 मार्च को 3:30 बजे आवेदन पत्र की पेटी खोली जाएगी। 

रेलवे स्टेशन का नाम जहां टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती की जानी है 

सांची, शाजापुर, बीड़, बरखेड़ा, भिरंगी, बरुड, बरेठ, चारखेड़ाखुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, गुनेरूबामोरी, हिनोतिया पीपलखेड़ा, कुरवाई कैथोरा, कंजिया, महादेवखेड़ी, माबन, मथेला, पलासनेर, पबई, पीलीघाट, पगढाल, पोवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर, सूखीसेवनियाँ, ओबेदुल्लागंज, बुदनी, सेमरखेड़ी, शिवपुरी, 

नोट: 
(1) क्रमांक 1 एवं 2 NSG-4 श्रेणी के स्टेशन में दिनांक 21.08.2024 तक के लिए STBA
नियुक्त करना है एवं क्रमांक 3 से 30 तक के स्टेशनों पर तीन वर्ष के लिए STBA नियुक्त करना है। 
(2) उक्त सभी स्टेशनों में रेल प्रशासन द्वारा तय किये गए समय के लिए STBA की नियुक्ति की जाएगी। 
चुने गये स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेन्ट STBA स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकिट (UTS), प्लेटफार्म टिकिट एवं सीजन टिफिट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी कर सकेगें तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकिट भी जारी कर सकेगें।
इस योजना से संबंधित पूर्ण विवरण आवेदन पत्र का प्रारूप योग्यता एवं शर्ते पश्चिम रेल की अधिकृत वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है।

आवेदन पत्र की कीमत रूपये 1180/- एवं बयाना राशि NSG-6 के लिए रूपये 2000/-, NSG-5 के लिए रूपये 5000/- एवं NSG-4 के लिए रूपये 10000/- है जो कि "वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल / Sr., DFM, WCR, BPL के नाम से किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक द्वारा जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र भरकर सील बंद लिफाफे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल के कार्यालय में रखे बॉक्स में निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा। 

सील बंद लिफाफे के ऊपर स्टेशन (स्टेशन का नाम जहां के लिए आवेदन किया है) पर स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेन्ट (STBA) की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा होना चाहिए। नोट: 1. डाक एवं ऑनलाइन द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। 2. दिनांक 14.03.2024 के 15.00 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 3. जिस स्टेशन के लिए आवेदन कर रहें है सूची में उसकी कैटेगरी देखते हुए निर्धारित बयाना राशि जमा करें। 4. बिना शुल्क, निर्धारित शुल्क से कम शुल्क अथवा गलत नाम से डी. डी. के साथ जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!