मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा में APC-BRCC प्रतिनियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा की घोषणा - MP karmchari news

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त सहायक परियोजना समन्वयक एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा की घोषणा कर दी गई है। 

MP NEWS - सहायक परियोजना समन्वयक एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक की प्रतिनियुक्ति

शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिनांक 6 फरवरी 2024 को जारी विज्ञापन में बताया गया है कि, मध्यप्रदेश सर्व शिक्षा अभियान मिशन अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्रों में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन / एईआर / बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के पदों हेतु स्कूल शिक्षा विभाग/आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत व्याख्याता / प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शाला) / वरिष्ठ अध्यापक जिनकी आयु प्रत्येक केलेण्डर वर्ष की 01 जुलाई की स्थिति में 56 वर्ष से अधिक न हो, को प्रतिनियुक्ति पर लिये जाने से पूर्व पात्रता परीक्षा आयोजित की जाना है। 

APC-BRCC पात्रता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 

प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र पदस्थापना वाले जिले के जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में दिनांक 15.02.2024 तक जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जिले के शास. उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय में दिनांक 21.02.2024 को आयोजित की जावेगी। कार्यालयीन पत्र क्रमांक राशिके / स्था0/2023/6931 भोपाल, दिनांक 15.09.2023 एवं 7079. दिनांक 25.09.2023 द्वारा जिलों में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन / एईआर / बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के रिक्त पदों की प्रतिनियुक्ति से पदपूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 

पुराने वालों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं

अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रक्रिया को स्थगित किया गया था। उक्त संदर्भित पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिन लोक सेवकों द्वारा आवेदन पूर्व में ही जमा कर दिए हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यह पात्रता परीक्षा वर्तमान में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन / एईआर / बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के रिक्त पदों एवं भविष्य में किन्ही कारणों से रिक्त होने वाले पदों की पूर्ति हेतु आयोजित की जा रही है। 


⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!