मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक की वैकेंसी ओपन की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रतिनियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा से लेकर स्थापना तक का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक - राज्य शिक्षा केंद्र
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक द्वारा दिनांक 6 फरवरी 2024 को जारी (एमपी एजुकेशन पोर्टल पर दिनांक 9 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया) पत्र क्रमांक 498 में मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टर को बताया है कि, जिले / ब्लाक में जहाँ सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यू मोबिलाईजेशन / एईआर / बालिका शिक्षा) एवं बी.आर.सी.सी. के पद रिक्त है/पदस्थ अधिकारी अस्थाई प्रभार में है/ जहाँ पर कार्यरत अधिकारी की प्रतिनियुक्ति अवधि 04 वर्ष अथवा उससे अधिक हो चुकी है जो निर्धारित अर्हतायें पूर्ण नहीं रखते है, उन पदों पर स्कूल शिक्षा विभाग/आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों से जो पद हेतु निम्नानुसार निर्धारित अर्हताएँ पूर्ण रखते हैं, उनको निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिनियुक्ति पर लेने की कार्यवाही हेतु आवेदन आमंत्रित किए गये थे और अपरिहार्य कारणों से उक्त चयन प्रक्रिया को स्थगित किया गया था।
तत्समय उक्त प्रयोजन हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं जिलों के अनुरोध पर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नियमानुसार समय सारणी संशोधित की जाती है। यहां यह लेख किया जाता है कि जिन आवेदकों द्वारा संदर्भित पत्र में उल्लेख अनुसार पूर्व में आवेदन कर दिए हैं, उन्हें पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
APC-BRCC प्रतिनियुक्ति हेतु संशोधित टाइम टेबल
1. प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदकों द्वारा आवेदन करने की दिनांक 15 फरवरी 2024
2 आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी 16 फरवरी 2024
3. जिले के शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. में लिखित परीक्षा 21 फरवरी 2024 दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक।
4 निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी 2024
5. मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी द्वारा मेरिट सूची संबंधित जिले के जिला परियोजना समन्वयक को सौंपना 23 फरवरी 2024
6. चयनित लोक सेवकों के पदस्थापना आदेश जारी करना 29 फरवरी 2024
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।