मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा में APC-BRCC प्रतिनियुक्ति हेतु TIME TABLE में दूसरा संशोधन

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक की वैकेंसी ओपन की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रतिनियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा से लेकर स्थापना तक का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया था। आज उसमें एक और संशोधन जारी किया गया है। 

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक - राज्य शिक्षा केंद्र 

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी दूसरे संशोधन में लिखा है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक / कम्यू मोबिलाईजेशन / एईआर /बालिका शिक्षा) के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की जाकर लिखित परीक्षा के माध्यम से काउसंलिंग उपरांत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना के संबंध में तिथिवार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिलों द्वारा वर्तमान में हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के कारण उक्त तिथियों में संशोधन की मांग की जा रही है। अतः जिलों में विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयकों की प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना के संबंध में तिथियां संशोधित की जा रही हैं। 

APC-BRCC प्रतिनियुक्ति हेतु द्वितीय संशोधित टाइम टेबल

  1. प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदकों द्वारा आवेदन करने की दिनांक 15 फरवरी 2024
  2. आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी 16 फरवरी 2024
  3. जिले के शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. में लिखित परीक्षा 21 फरवरी 2024 दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक को बदलकर 25 फरवरी 2024 दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक।
  4. निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी 2024 के स्थान पर 26 फरवरी 2024
  5. मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी द्वारा मेरिट सूची संबंधित जिले के जिला परियोजना समन्वयक को सौंपना 23 फरवरी 2024 के स्थान पर 27 फरवरी 2024
  6. चयनित लोक सेवकों के पदस्थापना आदेश जारी करना 29 फरवरी 2024 के स्थान पर 4 मार्च 2024


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });