BHOPAL NEWS - संडे को कई रुट बंद रहेंगे, ट्रैफिक डायवर्ट, पढ़िए ताकि परेशानी ना हो

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार दिनांक 11 फरवरी 2024 को एक साथ 4 मैराथन दौड़ होने के कारण भोपाल शहर के कई ट्रैफिक रूट बंद रहेंगे। यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट करने की सूचना जारी की गई है। कृपया इस महत्वपूर्ण समाचार को ध्यान से पढ़े ताकि आपको और आपके अपनों को कोई परेशानी ना हो। 

रविवार को भोपाल के कितने रास्ते बंद रहेंगे

रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी चौराहा, रोशनपुरा, टीटी क्रास, लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड ऑफिस एवं रोशनपुरा चौराहा से पुलिस कंट्रोल रूम, खटलापुरा, स्मार्ट रोड, भदभदा रोड पर भारी वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। 

BHOPAL TODAY - कब तक ट्रैफिक बंद रहेगा और एयरपोर्ट किस रास्ते से जाएं

42 किलोमीटर की पहली मैराथन दौड़ का आयोजन सुबह 5 बजे से किया जाएगा। इसी तरह 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 6:30 बजे से, तीसरी 10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7:30 बजे और चौथी मैराथन 6 किलोमीटर की सुबह 8 बजे से टीटी नगर स्टेडियम से ही शुरू होगी। इस दौरान राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वालों को लोगों को जेके रोड से जाने की हिदायत दी गई है। राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आ जा सकेंगे। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!