BHOPAL NEWS - अतिथि खेल प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, तात्या टोपे खेल परिसर, भोपाल में माह अप्रैल, 2024 में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस हेतु 02 माह की अवधि के लिए 8,000/- प्रतिमाह की दर से मानदेय का भुगतान अतिथि खेल प्रशिक्षकों को किया जावेगा।। निम्न खेलों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:- 

तात्या टोपे खेल परिसर, भोपाल में अतिथि खेल प्रशिक्षकों की वैकेंसी

बॉस्केटबाल, बेडमिंटन, कराते, टेनिस, फुटबॉल, मल्लखम्ब, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीबाल, जिम्नास्टिक, बीच व्हॉलीबाल, ताइक्वांडो, एरोबिक, बिलियर्ड एंड स्नूकर, किड फिटनेस, योगा, स्केटिंग, टेबिल-टेनिस, फेंसिंग, स्क्वैश एवं जूडो। 

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र एवं Resume E-mail Id kpks.summercamp2024@gmail.com पर प्रेषित करना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2024 है। निर्धारित आवेदन पत्र, योग्यता एवं मानदेय आदि की जानकारी के लिए कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!