BHOPAL NEWS - अनुकंपा नियुक्ति मामले में दावे और आपत्तियां आमंत्रित

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, नगर पालिक निगम भोपाल के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सेवारत कर्मचारियों के निधन के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया में दावेदारों की लिस्ट जारी करते हुए उस पर दावे और आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। 

नगर पालिका निगम भोपाल में अनुकंपा नियुक्ति दावेदारों की लिस्ट

1. श्री शाहवेन मियां, निवासीः मकान नं 71, नियर ईसाई कब्रिस्तान पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, भोपाल का आवेदन पिता स्व. श्री बशारत, श्रमिक, जलकार्य विभाग, नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
2. श्री योगेश लोहट, निवासीः मकान नं.- 23 कुम्हारपुरा रोड शर्मा कॉलोनी शाहजानाबाद जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री विजय लोहट, सीवेज प्रकोष्ठ, नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
3. श्री शावर खान, निवासी मकान नं. 1 असलम शेर खान की मल्टी घाटी भड़भूजा तलैया, जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री रईस खान, सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
4. श्री शुभम शाक्य, निवासी मकान नं. 27 गली न-2 राजीव नगर शासकीय स्कूल के पीछे सेमरा, जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री देवचंद शाक्य श्रमिक जलकार्य विभाग, नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति चाबत्।
5. श्रीमती यासमीन, निवासी मकान नं. -60 किलोल पार्क धोभीघाट, जिला भोपाल का आवेदन माता स्व श्रीमती अकीला बी, भूत्य केंद्रीय
भंडार शाखा, नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बावत्।
6 श्री गोपाल, निवासी मकान नं 51 सादिया स्कूल रोड इतवारा, भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री राज भुत्य, जोन क्र.4 नगर निगम भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
7 श्री अशफाक अहमद, निवासीः मकान नं. 226 हसनात नगर पॉलिटेक्निक भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री मुश्ताक अहमद, सक्का, जोन क्र. 08, नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
8 श्री राजकुमार नामदेव, निवासी मकान नं. 2, गली न 02 शाहजानाबाद थाने के पीछे जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री रामनारायण नामदेव, श्रमिक जोन क्र 12 नगर निगम, भोपाल के
स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
9. श्री अजय अहिरवार, निवासी मकान नं. 253 खेड़ापति मदिर के पास कुटीर नगर भानपुर, जिला भोपाल पिता स्व श्री सीताराम अहिरवार, श्रमिक जोन-03 यांत्रिक विभाग नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
10. श्री फरहान खान, निवासी मकान नं. 14 पातरा परिघाट गिन्नौरी, जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री परवेज यईस, भुत्य जोन क्र-
05 नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्। 
11. श्री इरफान हुसैन, निवासी कैंप नं. 12 शिव मंदिर के पास बैरागढ़,
जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व इकबाल हुसैन, सक्का जोन क्र01 नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
12. सुश्री ताहिरा बी, निवासी मकान नं. 1590 बैरसिया रोड रेलवे लाइन जिया कॉलोनी, जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री अब्दुल सत्तार, श्रमिक जोन क 08 नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
13. श्री दीपक सक्सेना, निवासीः मकान नं. 19 ए ओल्ड अशोका गार्डन, जिला भोपाल, का आवेदन भाई स्व श्री शिवम सक्सेना, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक, नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
14. श्री यशवंत दियेवार, निवासी मकान नं. एल. आई. जो 1/69 लहारपुर बागमुगालिया एक्सटेंशन, जिला भोपाल का आवेदन पिता स्व. श्री कुशनलाल दियेवार हेल्पर जलकार्य विभाग नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।
15. श्री राशिद खान, निवासी मकान नं. 02 श्रमदान रोड बरखेड़ी जहांगीराबाद, भोपाल का आवेदन पिता स्व श्री रईस खान भूत्य जोन क्र. 03 नगर निगम, भोपाल के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति बाबत्।

नगर पालिका निगम भोपाल द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में बताया गया है कि, उपरोक्त आवेदनकर्ताओं को नगर निगम, भोपाल में अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह शुक्रवार दिनांक 09.02.2024 तक इस कार्यालय में लिखित रूप में आपत्ति दर्ज करावे। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!